हनीमून से लौटी महिला एयरपोर्ट से गायब, पति वॉशरूम के बाहर करता रहा इंतजार
काफी देर तक जब उस व्यक्ति की पत्नी वापस नहीं आई तो उसने इस बात की सूचना एयरपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों को दी।पुलिस के मुताबिक पी़ड़ित पति की पत्नी एयरपोर्ट से किसी दूसरे शख्स के साथ भाग गई।
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को एक अजीब किस्साा पेश आया। लखनऊ का रहने वाले एक व्यापारी शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ बगडोगरा घूमकर लौट रहा था। दिल्ली एयरपोर्ट पर उसकी पत्नी उसे अपना पर्स और मोबाइल फोन देकर फ्रैश होने वॉशरूम गई लेकिन वहां से गायब हो गई।
काफी देर तक जब उस व्यक्ति की पत्नी वापस नहीं आई तो उसने इस बात की सूचना एयरपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों को दी।पुलिस के मुताबिक पी़ड़ित पति की पत्नी एयरपोर्ट से किसी दूसरे शख्स के साथ भाग गई।
पुलिस के मुताबिक सीआईएसएफ के अधिकारी जोकि एयरपोर्ट पर सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हैं, उनके कैमरे में महिला अपने पति के साथ एयरपोर्ट में आती नजर आ रही है और फिर वॉशरूम में भी घुसती नजर आ रही है लेकिन कुछ ही देर बाद एक महिला बुरखा पहनकर वॉशरूम से बाहर निकलती है और बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति से मिलती है।
दोनो टैक्सी स्टैंड की तरफ बढ़ते हैं जहां उन्हें एक और व्यक्ति मिलता है और तीनों भीड़ में कहीं निकल जाते हैं। पुलिस को शक है कि वॉशरूम के भीतर किसी ने महिला को बुरखा दिया जिससे वो आसानी से बाहर निकल गई। इसके अलावा पुलिस को ये भी शक है कि महिला ने अपना मोबाइल फोन भी अपने पति के पास इसलिए छोड़ दिया ताकि वो उसे कॉल ना कर सके।
हालांकि पीड़ित पति ने इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज नही कराई है लेकिन सीआईएसएफ इस मामले में अपहरण के एंगल से शुरूआती जांच भी कर रही है।
पढ़ें- चार बच्चों का बाप चला दो बच्चों की मां से ब्याह रचाने, पत्नी ने रोका तो...,
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।