बदलेगा एसी डबल डेकर ट्रेनों की बोगियों का डिजाइन
जल्द ही एसी डबल डेकर ट्रेनों की बोगियां बदली-बदली नजर आएंगी। इनके आंतरिक डिजाइन में बदलाव किया जा रहा है। यात्रियों की मांग के अनुसार कपूरथला कोच फैक्ट्री में इन्हें और ज्यादा सुविधाजनक, आरामदेह और सुरक्षित बनाया जाएगा। बदले डिजाइन में तहत प्रत्येक डबल डेकर बोगी में फायर अलार्म के अलावा शुद्ध पेयजल
नई दिल्ली [संजय सिंह]। जल्द ही एसी डबल डेकर ट्रेनों की बोगियां बदली-बदली नजर आएंगी। इनके आंतरिक डिजाइन में बदलाव किया जा रहा है। यात्रियों की मांग के अनुसार कपूरथला कोच फैक्ट्री में इन्हें और ज्यादा सुविधाजनक, आरामदेह और सुरक्षित बनाया जाएगा। बदले डिजाइन में तहत प्रत्येक डबल डेकर बोगी में फायर अलार्म के अलावा शुद्ध पेयजल के लिए आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) प्लांट लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को पानी की बोतलें खरीदने जरूरत नहीं पड़ेगी।
रेल नीर की बढ़ती मांग और सीमित उत्पादन तथा अन्य ब्रांडों को लेकर गुणवत्ता की शिकायतों के कारण ऐसा किया जा रहा है। आगे चलकर शताब्दी व राजधानी जैसी अन्य ट्रेनों की बोगियों में भी यह प्रयोग आजमाया जा सकता है। यही नहीं, इन बोगियों में मेट्रो की तरह ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे जो ट्रेन के चलने पर बंद होंगे और रुकने पर खुलेंगे। एक और बात, आगे चलकर इन डबल डेकर ट्रेनों में एक्जीक्यूटिव क्लास भी शुरू की जाएगी। एक्जीक्यूटिव क्लास बोगियों में शताब्दी की इसी श्रेणी के 56 के मुकाबले 68 लोग बैठ सकेंगे। अभी सामान्य एसी डबल डेकर चेयरकार बोगियों में 120 लोग बैठ सकते हैं, जबकि शताब्दी की सेकंड एसी चेयरकार में 78 लोगों के बैठने की क्षमता होती है। यानी डबल डेकर की सामान्य बोगियों में शताब्दी के मुकाबले 53 फीसद ज्यादा क्षमता होती है।
यात्रियों की सुविधा और आराम के लिए डबल डेकर बोगियों में आयातित अपहोल्स्ट्री तथा पारदर्शी रोलर कर्टेन वगैरह का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इनमें मॉड्युलर पैंट्री, पैसेंजर इन्फॉरमेशन सिस्टम तथा स्टेशनों की सूचना देने वाले एलईडी डेस्टिनेशन बोर्ड लगाए गए हैं। इसके भी यथासंभव प्रयास किए गए हैं कि टक्कर होने की स्थिति में कम से कम लोग काल-कवलित हों। क्वायल स्प्रिंग के बजाय एयर स्प्रिंग लगाकर इन बोगियों में कंपन व झटकों की संभावना भी बहुत हद तक सीमित कर दी गई है।
शुक्रवार को मध्य प्रदेश में हबीबगंज से इंदौर के बीच डबल डेकर ट्रेन चलाए जाने के साथ ही देश में डबल डेकर ट्रेनों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इससे पहले हावड़ा से धनबाद, दिल्ली से जयपुर, मुंबई से अहमदाबाद तथा चेन्नई से बेंगलूर के बीच डबल डेकर ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।