दून में बारिश ने बनाया 'ऑलटाइम रिकॉर्ड'
राजधानी देहरादून में बदरा रिकॉर्ड तोड़ ढंग से बरस रही है। पिछले दो दिनों से ही रही तेज बारिश ने देहरादून में पहली की बारिश के सभी रिकॉर्ड तोड़कर ऑलटाइम रिकॉर्ड कायम कर लिया है। दरअसल, देहरादून में 2
देहरादून। राजधानी देहरादून में बदरा रिकॉर्ड तोड़ ढंग से बरस रहे हैं। पिछले दो दिनों से ही रही तेज बारिश ने देहरादून में पहली की बारिश के सभी रिकॉर्ड तोड़कर ऑलटाइम रिकॉर्ड कायम कर लिया है। दरअसल, देहरादून में 28 जून 1925 को एक दिन यानी चौबीस घंटे में 188 मिमी बारिश हुई थी, लेकिन यह रिकॉर्ड रविवार को टूट गया। बादलों ने दून को 220 मिमी बारिश दे डाली। इसके बाद रविवार सुबह साढ़े आठ से रात साढ़े आठ बजे तक यह रिकॉर्ड भी टूट गया और 12 घंटे की इस अवधि में 221 मिमी बारिश हो गई। अगले 12 घंटों में 149 मिमी बारिश हो गई। इसके साथ ही चौबीस घंटे में देहरादून में 370 मिमी बारिश का नया ऑलटाइम रिकॉर्ड बन गया।
वहीं, जिस प्रकार मेघा बरस रहा हैं, उससे जून माह में बारिश का नया रिकॉर्ड बनने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। जून माह में बारिश का ऑलटाइम रिकॉर्ड 1966 का है। तब 963 मिमी बारिश हुई थी। इस बार जून में 820 मिमी बारिश हो चुकी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।