Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाधव मामले में अभी ज्यादा खुश न हो सरकार : शिवसेना

    By Srishti VermaEdited By: Srishti Verma
    Updated: Sat, 20 May 2017 05:47 PM (IST)

    शिवसेना ने कहा है कि मोदी सरकार को आईसीजे द्वारा जाधव मामले में दिये अंतरिम फैसले पर अति-उत्साहित नहीं होना चाहिए।

    Hero Image

    मुंबई (प्रेट्र)। शिवसेना ने केंद्र सरकार को कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत में जीत पर अधिक खुश न होने की नसीहत दी है। घटक दल शिवसेना का कहना है कि यह खुशी तब तक न मनाएं जब तक कि पाकिस्तान में बंदी भारतीय नागरिक अपने घर न लौट आए। हालांकि शिवसेना ने शनिवार को अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा रुकवाने के लिए विदेश मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआत से ही विदेश मंत्रालय की ओर से उठाए गए कूटनीतिक कदम काबिल-ए-तारीफ हैं। विदेश मंत्री (सुषमा स्वराज) शुरू से ही कह रही हैं कि जाधव का जीवन बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी। इसके लिए उन्हें बधाई दी जानी चाहिए। शिवसेना ने संपादकीय में कहा है कि हेग में पाकिस्तान की दलीलों को अदालत ने पूरी तरह से खारिज कर दिया।

    हम पाकिस्तान की जालसाजी और खासकर, लाहौर की जेल में सरबजीत सिंह की हत्या को भूल नहीं सकते। इसीलिए सरकार को फिलहाल अंतरराष्ट्रीय अदालत में अपनी सफलता पर अत्यधिक खुश नहीं होना चाहिए। जब तक कुलभूषण जाधव को सुरक्षित वापस नहीं लाया जाता, तब तक केंद्र सरकार की चिंताएं दूर नहीं हुई हैं।