कुछ कट्टरपंथियों के चलते पाकिस्तान के बारे में गलत धारणा न बनाएं: इमरान खान
पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेट कप्तान और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि कुछ कट्टरपंथियों के चलते आज भारत में जिस तरह की छवि पाकिस्तान की बनी हुई है, हकीकत में पाकिस्तान वैसा नहीं है। उन्होंने दोनों देशों के संबंधों में सुधार पर जोर देते हुए कहा
नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेट कप्तान और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि कुछ कट्टरपंथियों के चलते आज भारत में जिस तरह की छवि पाकिस्तान की बनी हुई है, हकीकत में पाकिस्तान वैसा नहीं है।
उन्होंने दोनों देशों के संबंधों में सुधार पर जोर देते हुए कहा कि हाल के दिनों में जो स्थितियां बनी हैं वो एक अच्छा कदम है। इमरान ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज खेले जाने पर भी जोर दिया।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिलने के बाद बोले इमारान, ऐसा पीएम पहले कभी नहीं देखा
एक टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में भाग लेने पाकिस्तान से दिल्ली आए इमरान खान ने कहा कि आज पाकिस्तान के लोग भारत के साथ संबंधों को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों में अब ये धारना बन गई है कि सैन्य शासन कोई विकल्प नहीं है।
तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष ने कहा कि हम पाकिस्तान में जब तक पले बढ़े हमेशा भारत को नफरत की नजर से देखा। लेकिन, जब भारत आकर यहां के लोगों से मिले, उनसे बातचीत की तो मन में बनी धारणा पूरी तरह से बदल गई।
इमरान ने कहा कि जंग किसी मसले का हल नहीं होता है। इसलिए भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत से सभी मुद्दों का हल होना चाहिए। दोनों देशों के बीच एक बार फिर से व्यापार शुरु होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- आसाराम ने दी अनशन की धमकी, कहा मैं सलमान की तरह बेकसूर
कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कहा है। इसका जवाब देते हुए इमरान खान ने कहा कि हमें दाऊद का पता नहीं मालूम है। अगर दाऊद के बारे में पता होता तो भारत को जरुर बताता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।