डॉली बिंद्रा ने राधे मां पर लगाए यौन शोषण व अश्लीलता के आरोप
सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां के खिलाफ उनकी पूर्व शिष्या व अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने यौन शोषषण व अश्लीलता के गंभीर आरोप लगाए हैं। मुंबई के पुलिस कमिश्नर व थाने को सौंपी 20 नामों के साथ नई शिकायत में विवादित राधे मां का कच्चा चिट्ठा खोला है।
मुंबई। सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां के खिलाफ उनकी पूर्व शिष्या व अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने यौन शोषषण व अश्लीलता के गंभीर आरोप लगाए हैं। मुंबई के पुलिस कमिश्नर व थाने को सौंपी 20 नामों के साथ नई शिकायत में विवादित राधे मां का कच्चा चिट्ठा खोला है।
डॉली ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में राधे मां व उनके सहयोगियों पर कई आरोप लगाए। डॉली ने बताया कि मुंबई स्थित राधे मां के 'भवन' आए दिन ऐसे कार्यकलाप होते थे, जिनसे धर्म बदनाम होता है। डॉली ने कहा कि कई बार मेरे साथ भी अश्लील व्यवहार की कोशिश की।
राधे मां के बेटे व सहयोगी टल्ली व अन्य द्वारा भक्तों के सामने अपने वस्त्र खोलने जैसे आरोप भी लगाए। राधे मां के दरबार में खुलेआम अश्लीलता का खेल चलता है। पुलिस फिर घेरेगी राधे मां के खिलाफ डॉली की नई शिकायतों पर पुलिस एक बार फिर विवादित धर्मगुर से पूछताछ कर सकती है। शिकायतों की जांच जारी है।
कभी भक्त थी डॉली
तीन साल पहले तक डॉली राधे मां की भक्त थी। वह उनके गीत गाती थी। अब वह इस तथाकथित मां को जेल भेजना चाहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।