Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया से दूर रहने पर पति-पत्नी के संबंध होते हैं मजबूत

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 05 Sep 2015 08:26 PM (IST)

    फेसबुक पर आपस में संबंध न रखने वाले पति-पत्नी का रिश्ता लंबा चलता है। न्यूयॉर्क के संबंध विशेषज्ञ इयान कर्नर दावा करते हैं कि सोशल मीडिया पर दंपति एक दूसरे से दूर रहें तो यह संबंधों के लिए ठीक रहता है।

    जागरण डेस्क, नई दिल्ली । फेसबुक पर आपस में संबंध न रखने वाले पति-पत्नी का रिश्ता लंबा चलता है। न्यूयॉर्क के संबंध विशेषज्ञ इयान कर्नर दावा करते हैं कि सोशल मीडिया पर दंपति एक दूसरे से दूर रहें तो यह संबंधों के लिए ठीक रहता है। कर्नर कहते हैं कि संबंध सुधार के लिए थेरेपी में तकनीक का भी अक्सर जिक्र होने लगा है। उनके अनुसार मोबाइल फोन के कारण वैवाहिक जोड़े आपस में बात कम करते हैं, जिससे संबंधों में गलतफहमी और बहस के मौके बढ़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नर कहते हैं कि उन्होंने खुद अपना फेसबुक अकाउंट समाप्त कर दिया है क्योंकि उनके निजी संबंधों में चुनौतियां बढ़ती जा रही थीं। वह कहते हैं, 'कम सूचनाएं ही मेरे लिए काफी थीं। अनिश्चितता और रहस्य का अपना मजा है। मेरी पत्नी क्या पोस्ट कर रही है, मुझे नहीं जानना था। इसलिए मैंने फेसबुक पर कुछ समय बिताने के बाद ही विदा ले ली। अन्य लोगों के लिए भी मैं इसी की सिफारिश करूंगा।' उनके अनुसार, यह मामला आपस में स्वस्थ वैचारिक आदान-प्रदान से ही हल हो सकता है।

    नए शोध, नए विचार

    एक हालिया अध्ययन में बताया गया है कि अपना मोबाइल पिन, ईमेल पासवर्ड या सोशल मीडिया लॉगइन बांटना भी रिश्ते मजबूत करने में सहायक होता है। सैमसंग द्वारा किए गए इस अध्ययन में जनवरी में 2000 ब्रिटिश लोगों से बात की गई थी। इनमें 51 प्रतिशत महिलाएं थीं। करीब 40 फीसद का कहना था कि वह अपने पार्टनर का ईमेल पासवर्ड जानते हैं, जबकि 26 फीसद ने अपने साथी का फेसबुक लॉगइन पता होने की बात कबूली।

    अध्ययन में यह भी पाया गया कि प्रत्येक 10 में 4 ने अपने साथी की पीठ पीछे उसका फोन भी खंगालते हैं। वहीं दस में से तीन अपने साथी का फोन या ईमेल में झांकने के बाद दुखी थे।