Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनमर्जी से नहीं चलती विदेश कूटनीति : कांग्रेस

    By Edited By:
    Updated: Sun, 21 Sep 2014 04:54 PM (IST)

    पाकिस्तान और चीन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि विदेश कूटनीति को मनमर्जी से नहीं चलाया जा सकता है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री को अमेरिका के साथ किसी भी तरह के रणनीतिक गठबंधन से पहले देश को विश्वास में लेना होगा। कांग्रेस के प्रवक्ता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खु

    नई दिल्ली। पाकिस्तान और चीन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि विदेश कूटनीति को मनमर्जी से नहीं चलाया जा सकता है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री को अमेरिका के साथ किसी भी तरह के रणनीतिक गठबंधन से पहले देश को विश्वास में लेना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के प्रवक्ता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी लेकिन सरकार की नीतियों को अच्छा भी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी के भाव ऐसे थे कि मैं जैसा चाहूंगा पाकिस्तान वैसा ही करेगा। लेकिन कूटनीति ऐसे काम नहीं करती है। पाकिस्तान काफी टेढ़ा देश है। इसके अलावा उसने भारत के लिए हमेशा मुश्किलें ही खड़ी की हैं। आप जैसा कहेंगे पाकिस्तान वैसा ही करेगा इसकी उम्मीद आपको बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। आपको बेहद संभाल और बेहतर योजना के साथ काम करना होगा।

    एक टेलीविजन शो को दिए अपने साक्षात्कार में खुर्शीद ने कहा, पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद किए जाने के दौरान मैं हैरान था कि सरकार ने एक बार भी अपने तरीकों के बारे में नहीं सोचा। क्या उन्हें इसका पूर्वानुमान नहीं था। क्या उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि पाकिस्तान इस तरह का कदम उठा सकता है। पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, सब मनमर्जी से नहीं होता है। यह ऐसा नहीं है कि पैसा लगाओ और आपको मनमाफिक नतीजे मिलेंगे।

    पढ़ें: खुर्शीद के एनजीओ की सीबीआइ जांच होगी!

    पढ़ें: सम्मान की कीमत पर न हों रिश्ते: सलमान खुर्शीद