दिग्विजय ने गडकरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीएम को लिखा पत्र
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 10,050 करोड़ की जोजिला दर्रा सुरंग परियोजना के कांट्रेक्ट को लेकर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 10,050 करोड़ की जोजिला दर्रा सुरंग परियोजना के कांट्रेक्ट को लेकर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस मामले को लेकर उन्होंने सोमवार को सीवीसी को भी पत्र लिखा है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में दिग्विजय ने कहा है कि वह इस मामले की जांच करें और जल्द आवश्यक कार्रवाई करें। उचित जांच होने तक परियोजना की 981 करोड़ रुपये की पहली किस्त रोकने का अनुरोध भी किया। उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें भरोसा है कि प्रधानमंत्री मामले की सच्चाई जानने के लिए इसके तह तक जाएंगे और सीबीआइ को इसकी जांच का काम सौंपेंगे। हालांकि नितिन गडकरी ने आरोप को खारिज किया है। इससे पहले सोमवार को दिग्विजय ने पत्रकार वार्ता में कहा था कि कांट्रेक्ट आइआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दिया जाना उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार का स्पष्ट प्रमाण है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी को बर्खास्त किया जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।