Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल के समर्थन में दिग्गी, कहा- अपना वादा पूरा करेंगे

    By Edited By:
    Updated: Tue, 24 Dec 2013 01:45 PM (IST)

    भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में सरकार बनाने का फैसला लेने पर उन्हें बधाई दी है। दिग्विजय सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली की जनता से किए अपने वादों को जरूर पूरा करेंगे। कांग्रेस महासचिव ने सोमवार रात किए अपने नये ट्विट में कहा है

    Hero Image

    भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में सरकार बनाने का फैसला लेने पर उन्हें बधाई दी है। दिग्विजय सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि केजरीवाल दिल्ली की जनता से किए अपने वादों को जरूर पूरा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस महासचिव ने सोमवार रात किए अपने नये ट्विट में कहा है कि अरविंद केजरीवाल को मिली सफलता चुनावी राजनीति में भाग लेने वाले राजनेताओं एवं राजनीतिक आलोचकों के लिए एक सीख है। इससे पहले लंबे इंतजार के बाद केजरीवाल ने कल उपराज्यपाल नजीब जंग से भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। आप कांग्रेस के समर्थन से सरकार बना रही है।

    वहीं, मीनाक्षी लेखी ने भी ट्विटर पर लिखा है कि आप कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने को तैयार है। यानी, यह साफ हो गया कि बिना हाथ के झाड़ू नहीं लगाई जा सकती।

    पढ़ें : दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर अब आप की नजर

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर