Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों की दूसरी नाव का रहस्य गहराया

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jan 2015 09:11 PM (IST)

    आतंकी हमले की साजिश में निकली दूसरी नाव पर रहस्य गहरा गया है। भारतीय तटरक्षकों (कोस्टगार्ड) से घिरी नाव को संदिग्ध आतंकियों ने आग लगाकर नष्ट कर दिया था, लेकिन हथियारों से लैस दूसरी नाव वापस पाकिस्तान की ओर भागने में सफल रही।

    नई दिल्ली। आतंकी हमले की साजिश में निकली दूसरी नाव पर रहस्य गहरा गया है। भारतीय तटरक्षकों (कोस्टगार्ड) से घिरी नाव को संदिग्ध आतंकियों ने आग लगाकर नष्ट कर दिया था, लेकिन हथियारों से लैस दूसरी नाव वापस पाकिस्तान की ओर भागने में सफल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीर्ष खुफिया व सुरक्षा एजेंसियां पूरी साजिश का पता लगाने में जुट गई हैं। वहीं पाकिस्तान ने अपने बंदरगाह से ऐसे किसी नाव के भारत की सीमा में जाने का खंडन किया है।

    31 दिसंबर की रात को 26/11 जैसी आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिशों को भारतीय सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया था। पाकिस्तान की ओर से आई नाव अपने ही विस्फोट में जलकर डूब गई थी। आधिकारिक तौर पर किसी दूसरी नाव के बारे में कोस्ट गार्ड कुछ नहीं बोल रहा है।

    लेकिन उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के केरी बंदरगाह से दो नावों के भारतीय सीमा की ओर रवाना होने की खुफिया जानकारी थी और दोनों नावों की पहचान भी कर ली गई थी।

    लेकिन कोस्ट गार्ड जब एक नाव को रोकने और उसमें सवार संदिग्ध आतंकियों के आत्मसमर्पण की कोशिश कर रहा था, उसी समय खतरे को भांपते हुए दूसरी नाव वापस पाकिस्तान की सीमा में भागने में सफल रही। पाकिस्तानी सीमा में पहुंचने के बाद दूसरी नाव की तलाशी में सावधानी बरती जाने लगी।

    खुफिया सूचना 28 दिसंबर को ही मिल गई थी

    पाकिस्तान के इनकार के बावजूद भारतीय तटरक्षक (कोस्ट गार्ड) अपने दावे पर कायम है। कोस्ट गार्ड के आइजी कुलदीप सिंह शियोरन ने कहा कि ठोस खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई। पाकिस्तान की ओर संदिग्ध नावों के आने की पहली खुफिया सूचना 28 दिसंबर को ही मिल गई थी।

    31 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) ने दो संदिग्ध नावों के भारतीय सीमा की ओर बढ़ने की पुख्ता जानकारी दी।

    कोस्ट गार्ड ने अपने डोनियर विमानों से इनकी खोज शुरू की। दोपहर एक बजे इन नावों की पहचान की गई व कार्रवाई के लिए कोस्ट गार्ड के जहाज "राजरत्न" को रवाना किया। रात एक बजे राजरत्न संदिग्ध नावों तक पहुंचने में सफल रहा।

    समुद्र तल में मलबे व शवों की तलाश जारी

    शियोरन ने बताया कि विस्फोटकों से भरी पाकिस्तानी नौका के मलबे को ढूंढने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का तलाशी अभियान जारी है। अरब सागर की गहराइयों में नाव में सवार चार आतंकियों के शवों की भी तलाश जारी है।

    गुजरात सीमा पर निगरानी बढ़ी

    अगले हफ्ते प्रवासी भारतीय दिवस (7 से 9 जनवरी) और वाइब्रेंट गुजरात (11 से 13 जनवरी) आयोजनों के चलते गुजरात से लगी जल सीमा पर भारतीय तट रक्षकों ने पेट्रोलिंग और हवाई निगरानी बढ़ा दी है। इन समारोहों में अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई विदेशी नेता शिरकत करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें : 26/11 दोहराने का मंसूबा ध्वस्त : भारत में घुसी पाकिस्तानी नाव, रोकने पर खुद को उड़ाया

    यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का पोरबंदर दौरा था निशाने पर