Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार का फैसला, नहीं हटाए जाएंगे अनुबंध कर्मचारी

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Tue, 17 Feb 2015 02:14 PM (IST)

    दिल्‍ली की सत्‍ता संभालने के साथ ही मुख्‍यमंत्री केजरीवाल एक्‍शन में आ गए हैं और दिल्‍ली की जनता को राहत पहुंचाने वाले फैसले ले रहे हैं। आज दिल्‍ली स ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता संभालने के साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल एक्शन में आ गए हैं और दिल्ली की जनता को राहत पहुंचाने वाले फैसले ले रहे हैं। आज दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एक आदेश दिया। इस आदेश के अनुसार अनुबंध पर काम कर रहे किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की पहली बैठक में आम आदमी के हित में बड़ा फैसला लिया गया था। कैबिनेट ने फैसला लिया था कि दिल्ली में अब तोडफ़ोड़ की कार्रवाई नहीं होगी। किसी की झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी।

    पढ़ें - सरकार का फैसला, दिल्ली में अब नहीं तोड़ी जाएगी झुग्गी-झोपड़ी

    वहीं दिल्ली की पौने दो करोड़ आबादी को मुफ्त पानी उपलब्ध कराने के लिए सीएम केजरीवाल की आज दिल्ली जल बोर्ड के सीइओ और अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक टल गई है। इसी के साथ मुफ्त पानी देने पर फैसला आज नहीं हो पाएगा। केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड को भी निर्देश दिया कि वह हर परिवार को हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त पानी देने का प्रस्ताव तैयार करे।

    पढ़ें - मुफ्त पानी पर फैसला आज नहीं, केजरीवाल और जल बोर्ड की बैठक टली

    पढ़ें - केजरीवाल को देख राजनीति की ओर आकर्षित हो रहे है आइआइटी के छात्र

    पढ़ें - नौकरी के लिए केजरीवाल के घर के बाहर हंगामा