जनता की बड़ी उम्मीदों के बीच आज पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट
दिल्ली विधानसभा में आज केजरीवाल सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। दिल्ली सरकार की इस बजट पर सबकी निगाह टिकी है। इस बार का बजट इसलिए खास बताया जा रहा है ...और पढ़ें

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आज केजरीवाल सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। इस बार का बजट इसलिए भी एेतिहासिक है क्योंकि यह बजट आम जनता से पूछकर उसकी उम्मीदों के हिसाब से बनाया गया है। प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया शाम तकरीबन 4 बजे बजट पेश करेंगे। इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व सरकार के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा जनता के धन का व्यापक इस्तेमाल किया जाएगा।
दिल्ली सरकार की इस बजट पर सबकी निगाह टिकी है। उम्मीद की जा रही है कि बजट का आकार ज्यादा बड़ा नहीं होगा लेकिन यह देखना होगा कि उसमें परंपरागत बजटों से अलग क्या चीजें रहने वाली है।
इस बजट में ठेका कर्मचारियों और गेस्ट टीचर्स पर अहम फैसला हो सकता है। साथ ही निजी स्कूलों पर नकेल लगाने के लिए भी कुछ प्रावधान हो सकते हैं। व्यापारियों को बड़ी राहत मिल सकती है। वैट पर छूट मिल सकती है।
दिल्ली सरकार का पहला बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। भाजपा ने विधानसभा के भीतर और बाहर सरकार का विरोध करने की भारी तैयारी कर रखी है। विधानसभा में भाजपा के विधायक दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर से लेकर दागी आप विधायकों का मामला पूरी तैयारी से उठाने वाली है। 70 सदस्यों वाले सदन में भाजपा के महज तीन सदस्य है जबकि बाकी सभी 67 आप के हैं।
चौथे वित्त आयोग की रिपोर्ट लागू करने का होगा दबाव
केजरीवाल सरकार पर यह दबाव रहेगो कि वह चौथे वित्त आयोग की रिपोर्ट सदन में रखे। इसके पीछे उद्देश्य यही है कि उसकी सिफारिशों के आधार पर ज्यादा पैसे निगम को दिए जाएं। केजरीवाल सरकार केंद्र सरकार से ज्यादा पैसा देने की मांग करती रही है। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार दिल्ली से अरबों वसूलती है और उसका मामूली हिस्सा ही दिल्ली सरकार को देती है। यह बजट सत्र से पहले पेश किए जाने वाले आर्थिक सर्वे में भी बताया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।