Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली गैंगरेप के दरिंदे को चाहिए दूध, फल और अखबार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 02 Apr 2013 12:08 PM (IST)

    वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी विनय ने तिहाड़ जेल में अपनी पढ़ाई के दौरान प्रतिदिन दूध, फल और अखबार दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में विनय ने अधिवक्ता एपी सिंह के माध्यम से साकेत कोर्ट में अर्जी दायर की है। फास्ट ट्रैक कोर्ट जज योगेश खन्ना ने इस मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी कर

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी विनय ने तिहाड़ जेल में अपनी पढ़ाई के दौरान प्रतिदिन दूध, फल और अखबार दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में विनय ने अधिवक्ता एपी सिंह के माध्यम से साकेत कोर्ट में अर्जी दायर की है। फास्ट ट्रैक कोर्ट जज योगेश खन्ना ने इस मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी कर वाब दाखिल करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनय ने अर्जी में कहा कि जेल प्रशासन द्वारा उसे पढ़ाने के लिए दो ट्यूटर तो दे दिए गए हैं, मगर पढ़ाई के दौरान मानसिक तनाव से उबरने व परीक्षा की तैयारी के लिए उसे विशेष आहार की आवश्यकता है। इसके लिए उसे प्रतिदिन दूध व फल दिए जाने के निर्देश जेल प्रशासन को जारी किए जाएं। इसके अतिरिक्त उसे प्रतिदिन पढ़ने के लिए एक हिंदी अखबार भी दिया जाए।

    आरोपी पवन के वकील के समय पर न पहुंचने पर अदालत ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और बचाव पक्ष के वकीलों को कड़ी फटकार लगाई। अदालत ने बचाव पक्ष के वकीलों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने मामले की सुनवाई में समय पर न पहुंचने या न आने का रवैया जारी रखा तो अदालत मामले में आरोपियों के लिए सरकारी खर्च पर दिल्ली विधिक सेवाएं प्राधिकरण से नया वकील नियुक्त कर देगी।

    मामले की सुनवाई 2 बजे शुरू हुई। मगर आरोपी पवन के अधिवक्ता विवेक शर्मा समय पर अदालत नहीं पहुंचे। वह अदालत में 2 बजकर 40 मिनट पर पहुंचे। इस पर दिल्ली पुलिस ने आपत्ति जाहिर की। अदालत ने बचाव पक्ष को हिदायत दी कि वह भविष्य में ऐसा न करें।

    वसंत विहार गैंगरेप मामले में दो गवाहों से आरोपी विनय के अधिवक्ता एपी सिंह ने जिरह की। इसके बाद अदालत ने आरोपी मुकेश व अक्षय के अधिवक्ता एमएल शर्मा को गवाहों से जिरह करने के लिए कहा। अधिवक्ता शर्मा ने गवाहों से जिरह करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी अभी जिरह के लिए कानूनी तैयारी नहीं है। वह गवाहों से मंगलवार को जिरह करेंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर