Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नतीजों से पहले ही कांग्रेस मुख्‍यालय में पसरा सन्‍नाटा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Feb 2015 08:19 AM (IST)

    दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में मतगणना से पहले ही एक्जिट पोल के नतीजों से आहत कांग्रेस मुख्‍यालय में आज सुबह से ही सन्‍नाटा पसरा हुआ है। एक्जिट पोल में कांग्रेस को मिली औसतन दो सीटों से सभी नेताओं के चेहरे उतर गए हैं। बावजूद इसके कांग्रेस के नेता अपनी जीत का

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतगणना से पहले ही एक्जिट पोल के नतीजों से आहत कांग्रेस मुख्यालय में आज सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। एक्जिट पोल में कांग्रेस को मिली औसतन दो सीटों से सभी नेताओं के चेहरे उतर गए हैं। बावजूद इसके कांग्रेस के नेता अपनी जीत का दावा करते नहीं थक रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने पहले ही कह दिया है कि यदि एक्जिट पोल के नतीजे ही अंतिम होते हैं तो यह कांग्रेस के लिए चिंता का विषय होगा। गौरतलब है कि मतगणना के बाद आए एक्जिट पोल ने कांग्रेस को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है। इसके बाद कांग्रेस ने अहम बैठक भी बुलाई थी, जिसमें पार्टी की रणनीति पर विचार किया गया था।

    कांग्रेस के इस चुनाव में हार के बाद एक बार राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठ सकते हैं। इससे पहले भी उनके नेतृत्व में कांग्रेस लगातार यूपी, झारखंड, जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र के चुनाव में हार का स्वाद चख चुकी है।