Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली चुनाव: वोटिंग के बाद रणनीति बनाने में जुटी पार्टियां

    By T empEdited By:
    Updated: Sun, 08 Feb 2015 05:00 PM (IST)

    दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण निपट गया, लेकिन उम्‍मीदवारों के चेहरों पर रविवार को भी अशांति दिखाई दी। भाजपा और आम आदमी पार्टी इस समय रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इधर नेताओं का एक-दूसरे से मिलने का सिलसिला भी जारी है।

    नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण निपट गया, लेकिन उम्मीदवारों के चेहरों पर रविवार को भी अशांति दिखाई दी। भाजपा और आम आदमी पार्टी इस समय रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इधर नेताओं का एक-दूसरे से मिलने का सिलसिला भी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे दस फरवरी को आएंगे। इसलिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने वॉलनटियर्स से रिलैक्स करने का कहा, लेकिन वो खुद रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। रविवार को 'आप' नेता मनीष सिसोदिया केजरीवाल से उनके कौशांबी स्थित आवास पर मिलने पहुंचे। केजरीवाल के घर पर पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक भी बुलाई गई है।

    इधर भाजपा के खेमे में एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद से खलबली मची हुई है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन ने भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी से मुलाकात की। निर्मला ने पत्रकारों से कहा कि भापजा दस फरवरी तक का इंतजार करेगी। किरण बेदी ने रविवार को ट्वीट कर अच्छे तरीके से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग का और चुनाव कराने वाले सभी कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और दिल्ली चुनाव के प्रभारी प्रभात झा दिल्ली भाजपा के उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे। कुल मिलाकर पार्टियों के बीच अभी उठापटक जारी है।

    इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के लिए एग्जिट पोल के नतीजे चिंता का विषय: अजय माकन

    इसे भी पढ़ें: दिल्ली के एक्जिट पोल से मुरझाए भाजपा नेताओं के चेहरे