Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली कोर्ट से नवीन जिंदल को बड़ी राहत, व्यापार के लिए विदेश जाने की मिली अनुमति

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jun 2017 12:31 PM (IST)

    दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उद्योगपति नवीन जिंदल को विदेशों में अपना व्यापार करने की अनुमति दे दी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली कोर्ट से नवीन जिंदल को बड़ी राहत, व्यापार के लिए विदेश जाने की मिली अनुमति

    नई दिल्ली (एएनआइ)। दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उद्योगपति नवीन जिंदल की याचिका स्वीकार कर उन्हें व्यापार के लिए विदेश जाने की अनुमति दे दी है। मालूम हो कि जिंदल कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में आरोपी हैं। इसके पहले उद्योगपति नवीन जिंदल और अन्य को मध्य प्रदेश के कोल ब्लॉक घोटाले मामले में समन जारी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट के आधार पर कोर्ट ने उन्हें यह समन जारी किया था। जिसमें नवीन जिंदल के अतिरिक्त कंपनी 'जिंदल स्टील एडं पावर लिमिटेड' (जेएसपीएल) के पूर्व निदेशक सुशील मारु, पूर्व उप मैनेजिंग डॉयरेक्टर आनंद गोयल और सीईओ विक्रांत गुजराल को भी धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत आरोपी बनाया गया था।

    सीबीआई की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट में आरोप लगाया गया कि जेएसपीएल ने उपकरणों की खरीददारी में नियमों का पालन नहीं करके कोयला मंत्रालय को गुमराह करने का कार्य किया है।

    यह भी पढ़ें : कोल ब्लॉक आवंटन मामले में नवीन जिंदल और अन्य को कोर्ट का समन