Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से फिर शुरू हुई एयरपोर्ट मेट्रो

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Jan 2013 12:47 PM (IST)

    मरम्मत कार्य के चलते गत आठ जुलाई से बंद नई दिल्ली-एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर मंगलवार सुबह से दोबारा सेवा बहाल हो गई। फिलहाल मेट्रो की अधिकतम गति 50 किमी प्रति घंटा रही। पहले यह गति 105 किमी प्रतिघंटा थी। उम्मीद है कि बाद में अधिकतम गति

    नई दिल्ली। मरम्मत कार्य के चलते गत आठ जुलाई से बंद नई दिल्ली-एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर मंगलवार सुबह से दोबारा सेवा बहाल हो गई। फिलहाल मेट्रो की अधिकतम गति 50 किमी प्रति घंटा रही। पहले यह गति 105 किमी प्रतिघंटा थी। उम्मीद है कि बाद में अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटा कर दी जाएगी। लेकिन यह सबकुछ लाइन व पिलरों की ढ़ांचागत जांच के बाद मिली रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लाइन का किराया पहले की तरह ही 20 रुपये प्रति स्टेशन होगा। मेट्रो सेवा पहले की तरह सुबह साढ़े पांच बजे से रात साढ़े 11 बजे के बीच 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी। गौरतलब है कि मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर आरके कर्दम ने मेट्रो सेवा दोबारा बहाल करने पर सशर्त स्वीकृति दी है।

    नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट तक जाने में पहले 18 से 20 मिनट का समय लगता था। वहीं, अब गति सीमा कम होने से 30 से 35 मिनट लगेंगे। पहले दिन एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर अधिक से अधिक दिल्ली वालों को आकर्षित करने के लिए परिचालन करने वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने यात्री किराया मात्र 30 रुपये रखा है।

    एयरपोर्ट लाइन पर एक नजर :-

    -नई दिल्ली से एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर 23 फरवरी 2011 में पहली बार हाईस्पीड ट्रेन 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली थी।

    - बीयरिंग में खराबी आने से आठ जुलाई, 2012 से इसे बंद कर दिया गया।

    -23 किलोमीटर लंबी लाइन पर लगे 2100 बीयरिंग में से शुरूआत में सिर्फ 250 बीयरिंग में गड़बड़ी की बात सामने आई थी।

    -बाद की जांच में 75 फीसद से अधिक बीयरिंग में खराबी देखी गई।

    दोबारा शुरू होने के बाद :-

    -रफ्तार- 50 किलोमीटर प्रति घंटा

    -दो मेट्रो के बीच अंतराल- 15 मिनट

    -किराया पहले की तरह ही 20 रुपये प्रति स्टेशन

    -सभी वाई-फाई सिस्टम से लैस मेट्रो स्टेशनों पर क्लाक रूम, ट्राली, सामान ढोने के लिए कुली

    -स्टेशन से बाहर निकल कर दिल्ली के किसी इलाके में जाने के लिए कैब

    -लाइन पर स्थित स्टेशनों के नाम- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, शिवाजी टर्मिनल स्टेशन, धौला कुंआ, दिल्ली एरोसिटी स्टेशन, आइजीआइ एयरपोर्ट स्टेशन, द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन

    -अत्याधुनिक सुविधा से लैस छह कोच वाली छह मेट्रो दिनभर चलेगी

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर