Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार में अकथनीय देरी समझ से परे : उमर

    नेशनल कांफ्रेंस के कार्यवाहक प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि वह भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार में हो रही अकथनीय देरी को समझ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में इन दोनों के गठबंधन को लेकर पहले ही स्पष्ट निष्कर्ष निकाला जा चुका है।

    By Rajesh KumarEdited By: Updated: Tue, 19 Jan 2016 08:11 AM (IST)

    श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के कार्यवाहक प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि वह भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार में हो रही अकथनीय देरी को समझ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में इन दोनों के गठबंधन को लेकर पहले ही स्पष्ट निष्कर्ष निकाला जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर ने दोनों दलों के गठबंधन और एजेंडा ऑफ एलांयस पर अपनी यह प्रतिक्रिया गत रविवार को पीडीपी की कोर समूह की बैठक के बाद फेसबुक पर अपने पेज पर लिखकर व्यक्त की है।

    उमर ने लिखा है कि पीडीपी प्रधानमंत्री और भाजपा की तारीफ भी कर रही है तो फिर देर क्यों हो रही है? इसके कारण समझ से परे हैं।

    उन्होंने कहा कि पीडीपी ने बैठक के बाद जो बयान जारी किया है, उससे साफ है भाजपा-पीडीपी का गठबंधन बरकरार है। ऐसे हालात में सरकार बनाने में जो देरी हो रही है वह शायद पीडीपी की थोड़ी सी साख बचाने की कवायद है।

    उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि दो राजनीतिक दलों के गठबंधन के पास पूरा बहुमत होने के बावजूद राज्य की अवाम लोकतांत्रिक सरकार के अधिकार से महरूम है।