Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तबाही का मंजर देख डीएम को हार्ट अटैक, नए डीएम नियुक्त

    By Edited By:
    Updated: Fri, 21 Jun 2013 09:10 AM (IST)

    शासन ने दिलीप जावलकर को रुद्रप्रयाग का नया जिलाधिकारी बनाया है। प्रभारी डीएम के तौर पर रुद्रप्रयाग भेजे गए पंकज पांडे बदरीनाथ में यात्रियों के निकलने तक समन्वयक भी भूमिका निभाएंगे। उत्तराखंड में कुदरत की तबाही का मंजर देखने के बाद रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी विजय कुमार ढौंडियाल को दिल का दौरा पड़ गया है। वे अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच, रुद्रप्रयाग के बिगड़े हालात संभालने के लिए उनकी जगह पर नए डीएम को चुना गया है।

    देहरादून। शासन ने दिलीप जावलकर को रुद्रप्रयाग का नया जिलाधिकारी बनाया है। प्रभारी डीएम के तौर पर रुद्रप्रयाग भेजे गए पंकज पांडे बद्रीनाथ में यात्रियों के निकलने तक समन्वयक भी भूमिका निभाएंगे।

    उत्तराखंड में कुदरत की तबाही का मंजर देखने के बाद रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी विजय कुमार ढौंडियाल को दिल का दौरा पड़ गया है। वे अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच, रुद्रप्रयाग के बिगड़े हालात संभालने के लिए उनकी जगह पर नए डीएम को नियुक्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, यहां आई आपदा और वृहद स्तर पर चलाए जा रहे राहत कार्यो के मद्देनजर यहां एक अनुभवी डीएम की कमी महसूस की जा रही थी। ऐसे में शासन ने पहले भी जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग का कार्यभार देख चुके दिलीप जावलकर को यहां तैनात किया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर