Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपक संधू बनीं देश की पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2013 10:46 PM (IST)

    दीपक संधू ने बृहस्पतिवार को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआइसी) का पदभार संभाल लिया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मीडिया सलाहकार रह चुकीं संधू देश की पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त होंगी। संधू ने एक दिन पहले बुधवार को सेवानिवृत्त हुए सत्यानंद मिश्रा की जगह ली है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संधू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भ

    नई दिल्ली। दीपक संधू ने बृहस्पतिवार को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआइसी) का पदभार संभाल लिया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मीडिया सलाहकार रह चुकीं संधू देश की पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त होंगी। संधू ने एक दिन पहले बुधवार को सेवानिवृत्त हुए सत्यानंद मिश्रा की जगह ली है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संधू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1971 बैच की पूर्व भारतीय सूचना सेवा अधिकारी संधू पिछले चार साल से केंद्रीय सूचना आयोग में बतौर आयुक्त कार्यरत थीं। पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आयोग के पास लंबित पड़े केसों को जल्द से जल्द निपटाने की है। हालांकि, उनका कार्यकाल बहुत छोटा है। इस पद पर वह इस साल 19 दिसंबर तक अपनी सेवा देंगी।

    संधू पहले भी कई अहम पदों को संभाल चुकी हैं। वह पत्र सूचना कार्यालय (मीडिया और संचार) में प्रधान महानिदेशक, आकाशवाणी की महानिदेशक, फिल्म समारोह निदेशालय की निदेशक और भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय की प्रेस रजिस्ट्रार जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वह वित्त, वाणिज्य और स्वास्थ्य मंत्रालयों की प्रवक्ता के पद भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। इसके अलावा वह केन्स, बर्लिन, वेनिस, टोक्यो जैसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर