दीपक हत्याकांड: फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गए आरोपी
बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी बॉलीवुड की चर्चित फिल्म गंगाजल में जिस तरह पुलिसवालों ने अदालत में समर्पण करने आए एक अपराधी सुंदर यादव को गिरफ्तार किया था, कुछ इसी तरह से क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को दीपक भारद्वाज हत्याकांड के दो आरोपियों को अदालत परिसर से गिरफ्तार कर लिया।
पवन कुमार, नई दिल्ली। बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी बॉलीवुड की चर्चित फिल्म गंगाजल में जिस तरह पुलिसवालों ने अदालत में समर्पण करने आए एक अपराधी सुंदर यादव को गिरफ्तार किया था, कुछ इसी तरह से क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को दीपक भारद्वाज हत्याकांड के दो आरोपियों को अदालत परिसर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, शार्प शूटर पुरुषोत्तम बार-बार अपने बयान बदल रहा है।
सोमवार सुबह 9 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में चहल-पहल थी। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिल गई थी कि दीपक भारद्वाज की हत्या में शामिल पुरुषोत्तम राणा और सुनील मान आत्मसमर्पण करने आने वाले हैं। सूचना पर काम हुआ, मगर पूरी तरह से फिल्मी स्टाइल में। क्राइम ब्रांच के एक दर्जन से अधिक पुलिसवाले सादे कपड़ों में अदालत पहुंच गए।
दो पुलिस वाले एक वकील के साथ बातचीत करते हुए कोर्ट रूम के सामने खड़े हो गए और यह दिखाने लगे कि वे किसी मुकदमे की पेशी पर आए हैं। कुछ पुलिसकर्मी टाइपिस्ट के पास और कुछ आस-पास की जगहों पर बैठ गए और पूरी तरह से अदालती भीड़ में गुम हो गए। सभी हेडफोन से एक-दूसरे से लगातार संपर्क में थे।
सुबह करीब 11 बजे भीड़ में दो लोग महानगर दंडाधिकारी प्रशांत शर्मा की अदालत की ओर बढ़ते दिखे। उन्हें देख हलचल मच गई। इसका आभास पाकर भीड़ में छिपते-छिपाते आ रहे पुरुषोत्तम और सुनील तेजी से कोर्ट की ओर दौड़ पड़े। चारों तरफ से पुलिसकर्मी अपनी-अपनी जगह से भागे और पुरुषोत्तम को कोर्ट रूम के गेट पर पकड़ लिया, जबकि सुनील अंदर दाखिल होने में कामयाब हो गया। आसपास मौजूद कुछ लोगों ने पुरुषोत्तम का बचाव करने की कोशिश की तो एक व्यक्ति ने चिल्ला कर कहा कि यह पुलिस कार्रवाई है, कोई दखल न दे। सभी पीछे हट गए। पुलिसवालों ने बड़ी मुश्किल से पुरुषोत्तम को वाहन में डाला और ले गए।
सुनील के आत्मसमर्पण को किया अस्वीकार
कोर्ट रूम में घुसने के बाद सुनील मान ने बदहवासी में जज से कहा कि वह आत्मसर्पण करने आया है। उसे बचाया जाए। उस समय एक मामले की सुनवाई चल रही थी। महानगर दंडाधिकारी प्रशांत शर्मा ने सुनील की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसके मामले को सुनने से इन्कार कर दिया। जज ने वहां मौजूद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह आरोपी को कोर्टरूम से ले जाएं। जज ने कहा कि वह इस मामले को नहीं सुनेंगे।
फुटेज देने वाला सिपाही लाइन हाजिर
दीपक भारद्वाज हत्याकांड में हत्यारों के सीसीटीवी फुटेज एक न्यूज चैनल को मुहैया कराने वाले वसंतकुंज थाने के सिपाही अरविंद डबास को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस मामले में एक इंस्पेक्टर व एक सब इंस्पेक्टर की भी भूमिका सामने आ रही थी किंतु जांच के बाद उन्हें क्लीनचिट दे दी गई। 26 मार्च को वारदात वाले दिन जब दोनों हत्यारे दीपक भारद्वाज की हत्या कर हाथों में पिस्टल लहराते पैदल गेट की तरफ भाग रहे थे, और कार चालक कार गेट तक लाया था, तब दोनों शूटरों व कार की तस्वीर गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस की कई टीम मामले की छानबीन कर ही रहीं थी कि सिपाही ने पांच घंटे के अंदर आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज एक महिला पत्रकार को पेन ड्राइव से मुहैया करा दी थी। पहचान उजागर होने से हत्यारे भूमिगत हो गए थे। इस कारण पुलिस को इन्हें पकड़ने में परेशानी आई।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।