Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डील या नो डील! शिवसेना ने भाजपा के लिए तय की समयसीमा

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sat, 01 Nov 2014 09:41 AM (IST)

    गठबंधन पर अंतिम फैसले के लिए शिवसेना ने भाजपा को 15 दिन मोहलत दी है। इस दौरान भाजपा को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करना है।

    मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भले ही महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहे, लेकिन इनका अर्थ यह नहीं कि दोनों का गठबंधन फिर बहाल हो गया है।

    अब शिवसेना ने भाजपा नेताओं से दो टूक कहा है कि वे विधानसभा में विश्वास मत के लिए होने वाली वोटिंग से पूर्व तय कर लें कि शिवसेना को सरकार में साथ रखना चाहते हैं या नहीं।

    मालूम हो, प्रदेश की पहली भाजपा ने कल शपथ ग्रहण की थी। अब राज्यपाल ने ट्रस्ट वोट के लिए 15 दिन की मोहलत दी है। इसकी समयसीमा 15 नवंबर को समाप्त हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें : देवेंद्र के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे

    सत्ता की गाडी छूट गई : मनोहर जोशी

    इस बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने कहा है कि भाजपा सरकार में शामिल नहीं होने का उद्धव का फैसला गलत है। उन्होंने कहा, अब गाड़ी छूट चुकी है। कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं भी अब तक नहीं समझ सका हूं, लेकिन यह सच है कि गाडी छूट चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : आलेख : भाजपा बनाम गैर-भाजपा की धुरी