Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कराची में दाऊद के करीबी याकूब येड़ा की हार्टअटैक से मौत

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 07 Aug 2015 12:03 PM (IST)

    भारत में मॉस्‍ट वांटेड और मुंबई बम धमाकों का मुख्‍य आरोपी अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी याकूब खान उर्फ येड़ा की पाकिस्तान के कराची में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। दाऊद के साथ वह भी 1993 के मुंबई बम धमाकों का आरोपी था। जानकारी के मुताबिक

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारत में मॉस्ट वांटेड और मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी याकूब वली मोहम्मद खान उर्फ येड़ा की पाकिस्तान के कराची में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। दाऊद के साथ वह भी 1993 के मुंबई बम धमाकों का आरोपी था। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहा था। बुधवार को तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उसको अस्पताल ले जाया जा रहा था जब उसने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक आतंकी कासिम ने किए NIA के समक्ष यह पांच बड़े खुलासे

    याकूब खान की दो पत्नी हैं, जिनमें एक मुंबई और दूसरी कराची में रहती है। उसका बेटा मुंबई में कंस्ट्रक्शन बिजनेस करता है। सीबीआई ने याकूब येड़ा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। टाइगर मेमन के इशारों पर याकूब और उसके बड़े भाई माजिद ने मुंबई बम धमाकों में अहम भूमिका निभाई थी। रायगढ़ में आरडीएक्स उतारने का जिम्मा इन्ही दोनों भाइयों के जिम्मे था। मुंबई बम धमाकों के बाद याकूब पहले दुबई और बाद में कराची भाग गया था। माजिद को वर्ष 2000 में छोटा राजन ने बांद्रा में मार गिराया था। गौरतलब है कि मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को पिछले माह ही नागपुर की सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी।

    पढ़ें: याकूब की फांसी पर भड़का छोटा शकील, भारत को धमकाया