Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डैडी प्लीज! धर्मेद्र को मत मारो, मैं इससे शादी करूंगी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 20 Sep 2013 10:18 PM (IST)

    प्रेमी धर्मेद्र से शादी करने की प्रेमिका निधि की जिद रोहतक में बुधवार को हुई दोनों की नृशंस हत्या का कारण बनी। निधि के परिजन जब निधि व धर्मेद्र को पकड़ कर ले आ रहे थे तब निधि के पिता नरेंद्र उर्फ बिल्लू ने धर्मेद्र को गाड़ी में थप्पड़ मारा था। यह देखकर निधि के मुंह से निकल गया था कि डैडी प्लीज, इसे मत मारो,

    रोहतक, [जासं]। प्रेमी धर्मेद्र से शादी करने की प्रेमिका निधि की जिद रोहतक में बुधवार को हुई दोनों की नृशंस हत्या का कारण बनी। निधि के परिजन जब निधि व धर्मेद्र को पकड़ कर ले आ रहे थे तब निधि के पिता नरेंद्र उर्फ बिल्लू ने धर्मेद्र को गाड़ी में थप्पड़ मारा था। यह देखकर निधि के मुंह से निकल गया था कि डैडी प्लीज, इसे मत मारो, मैं इससे शादी करना चाहती हूं। नरेंद्र व लड़की के चाचा रवींद्र ने पुलिस रिमांड के दौरान यह खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : रोहतक ऑनर किलिंग: घर में रची गई थी हत्या की साजिश

    पुलिस के अनुसार प्रेमी जोड़े को परिजनों ने उसके दोस्त की मदद से फोन पर बहादुरगढ़ बुलाया। बहादुरगढ़ से धर्मेद्र और निधि को मोटरसाइकिल से सांपला स्थित एक ढाबे तक लाया गया। वहां से उन दोनों को सूमो गाड़ी में बैठाया गया। गाड़ी में बैठाते ही नरेंद्र उर्फ बिल्लू ने धर्मेद्र को पीटना शुरू कर दिया। गुस्साए पिता ने तभी दोनों को खत्म करने का इरादा कर लिया था। इस जघन्य हत्याकांड को लेकर पुलिस पूछताछ के दौरान भी आरोपियों को कोई पछतावा नहीं है।

    इस बीच पुलिस ने युवती के भाई सन्नी और गाड़ी के ड्राइवर महेश को भी गिरफ्तार कर लिया है और पांच दिन के रिमांड पर ले लिया।

    धर्मेद्र और निधि की बेरहमी से हत्या करने के बाद नरेंद्र ने गांव के बीच खड़ा होकर कहा कि जिस तरह की गलती उसकी बेटी ने की है, गांव में भविष्य में कोई अन्य लड़की ऐसा करने की हिम्मत न करें। नरेंद्र के सिर पर वारदात के बाद जैसे भूत सवार हो गया था। गांव के कुछ लोगों ने दबी जुबान में पुलिस को यह बात बताई है। दोनों को लेने जाते समय निधि की मां रीटा ने कहा कि जाओ निधि को जिंदा मत लाना। उसको मारकर फूंक दो।

    मानवाधिकार आयोग ने एसपी से किया जवाब-तलबचंडीगढ़। हरियाणा राज्य मानवाधिकार आयोग ने ऑनर किलिंग के मामले में रोहतक के पुलिस अधीक्षक से जवाब तलब किया है। उन्हें सात अक्टूबर तक जवाब देने के लिए कहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर