पीएम मोदी के दौरे से पहले सूरत में साइकिल रैली, ईंधन जागरूकता का दिया संदेश
इस साइकिल रैली के जरिए ईंधन जागरुकता का संदेश दिया गया। रैली का थीम ‘आई एम इंडिया’ रखा गया था।
सूरत, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे से पहले सूरत में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साइकिल रैली के जरिए ईंधन जागरुकता का संदेश दिया गया। रैली का थीम ‘आई एम इंडिया’ रखा गया था।
रैली में शामिल हुए प्रतिभागी हर्ष सांघवी ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा ‘मन की बात’ में कार या बाइक के बजाए एक दिन साइकिल का इस्तेमाल करने की अपील के बाद इस रैली का आयोजन किया गया। एक अन्य प्रतिभागी अजिता ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा योग और साइकिलिंग को बढ़ावा देने के बाद इस रैली का आयोजन किया गया है।
बतादें, पीएम मोदी इस साल दूसरी बार गुजरात का दौरा करने वाले है। मोदी 16 अप्रैल को सूरत में रहेंगे। जिसके अगले दिन वो दादर और नागर हवेली का दौरा करेंगे। मोदी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सूरत में चलाए जा रहे 400 करोड़ के अस्पताल और कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़ें: डॉ. अंबेडकर के जन्मदिवस पर निकली चेतना रैली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।