पंपोर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, दो आतंकी ढेर
दक्षिणी कश्मीर के सीमपुर के पंपोर में सीआरपीएफ और पुलिस पार्टी के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। हमले के बाद मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

श्रीनगर। केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार को जब पाकिस्तान में दोनों देशों के बीच दोस्ती की नई दास्तां शुरूकरने का प्रयास कर रही थीं, उसी समय पाक परस्त आतंकी श्रीनगर में घुसकर आत्मघाती हमला करने के फेर में थे। अलबत्ता सुरक्षाबलों ने उन्हें लाल चौक से करीब 15 किलोमीटर पहले पांपोर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दोनों आतंकी मारे गए और दो जवानों, एक महिला पर्यटक व एक स्थानीय नागरिक समेत चार लोग घायल हो गए।
आतंकियों ने गोलीबारी व ग्रेनेड दागते हुए रेडियो स्टेशन केंद्र व एक सरकारी इमारत में भी घुसने का प्रयास किया, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम बना दिया। वादी में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दो दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले गत सोमवार सुबह आतंकियों ने बिजबिहाड़ा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में सात सीआरपीएफ कर्मियों समेत आठ लोग जख्मी हो गए थे। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को दोपहर को अपने तंत्र से पता चला कि लश्कर के आतंकियों का एक आत्मघाती दस्ता दक्षिण कश्मीर से श्रीनगर में दाखिल होने की फिराक में है।
यह आतंकी श्रीनगर शहर में किसी बड़े सैन्य शिविर या किसी अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान को उड़ाने के लिए हमला करने वाले हैं। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 23वीं वाहिनी के जवान मोहम्मद इकबाल निवासी बारामुला और परवेंद्र कुमार निवासी बागपत (उत्तर प्रदेश) के अलावा वहां से गुजर रहे वाहन में बैठी महिला आयशा रहमान जख्मी हो गई। आयशा पटना की रहने वाली हैं और परिजनों के साथ कश्मीर घूमने आई थीं।
12वीं का छात्र था मारा गया आतंकी
पांपोर हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है लेकिन सूत्रों की मानें तो मारे गए दोनों आतंकी लश्कर के हैं। इनमें से एक की पहचान सोपोर के नौपुरा इलाके के रहने वाले शाकिर अहमद बट के रूप में हुई है। शाकिर एक नामी फल व्यापारी शौकत अहमद का बेटा है। वह तीन माह से लश्कर के साथ सक्रिय था और आतंकी बनने से पहले 12वीं कक्षा का छात्र था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।