अन्ना और मुझमें फूट डालने को किए करोड़ों खर्च: केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि गांधीवादी चिंतक अन्ना हजारे और उनके बीच दरार डालने के लिए राजनीतिक दल करोड़ों रुपये खर्च कर चुके हैं। बुधवार को एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि 'मेरे गुरु अन्ना हमेशा मेरे दिल में रहते हैं। वह मेरे बारे में जो चाह
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि गांधीवादी चिंतक अन्ना हजारे और उनके बीच दरार डालने के लिए राजनीतिक दल करोड़ों रुपये खर्च कर चुके हैं। बुधवार को एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि 'मेरे गुरु अन्ना हमेशा मेरे दिल में रहते हैं। वह मेरे बारे में जो चाहें वह कह सकते हैं। सभी दलों में ऐसे कई लोग हैं जो जानते हैं कि मैं और अन्ना अगर एक साथ हैं तो एटम बम से भी ज्यादा शक्तिशाली हैं। ऐसे में वे करोड़ों खर्च कर हमारे बीच फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं।'
अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की ताकत नहीं रखती आप: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब संसद में लोकपाल बिल पास होने पर खुशी जताते हुए अन्ना हजारे ने नौ दिनों का अपना उपवास तोड़ दिया है। अन्ना ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी दलों के नेताओं को इसके लिए बधाई दी है।
दूसरी ओर केजरीवाल ने इस लोकपाल बिल को काफी कमजोर बताया है। ऐसे में अन्ना द्वारा सरकारी लोकपाल बिल की सराहना किए जाने से वह अलग-थलग पड़ गए हैं। मालूम हो कि आम आदमी पार्टी के गठन के बाद अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल से दूरी बना ली है।
दिल्ली में आप की सरकार बने या न बने, इसको लेकर चल रही रायशुमारी के बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वह कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने को इच्छुक नहीं हैं। पार्टी में भी इस मुद्दे पर काफी मतभेद हैं पर जनता की राय पर 23 दिसंबर को अंतिम फैसला किया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।