Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कांग्रेस से जुड़े किसी भी चुनावी गठबंधन में शामिल नहीं होगी CPI(M)'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 29 Aug 2017 05:42 PM (IST)

    दो दिन पहले राजद की पटना में आयोजित 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' रैली में सीपीआईएम शामिल नहीं हुई थी। अब पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी का यह बयान सामने आया ...और पढ़ें

    Hero Image
    'कांग्रेस से जुड़े किसी भी चुनावी गठबंधन में शामिल नहीं होगी CPI(M)'

    नई दिल्‍ली, पीटीआई। भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (मार्क्‍सवादी) ऐसे किसी भी चुनावी गठबंधन का हिस्‍सा नहीं होगी, जिसमें कांग्रेस शामिल होगी। पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को यह बात कही। हालांकि यह भी कहा कि सीपीआईएम जदयू नेता शरद यादव के 'साझी विरासत बचाओ' अभियान में सहयोग जारी रखेगी, जिससे कांग्रेस भी जुड़ी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    येचुरी ने कहा कि उनकी पार्टी साझी विरासत बचाने के मकसद से होने वाली बैठकों में शामिल होगी। मगर उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ 'महागठबंधन' की किसी भी रैली में हिस्‍सा नहीं लेगी। भविष्‍य में भी कभी नहीं। आपको बता दें कि दो दिन पहले राजद की पटना में आयोजित 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' रैली में कई प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने हिस्‍सा लिया था, मगर सीपीआईएम शामिल नहीं हुई थी। अब दो दिन बाद येचुरी का यह बयान सामने आया है।

    यह भी पढ़ें: डोकलाम विवाद खत्‍म, ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के लिए पीएम मोदी जाएंगे चीन