Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाऊद, छोटा शकील को पटियाला हाउस कोर्ट का समन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Jun 2014 06:11 PM (IST)

    नई दिल्ली। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसका करीबी छोटा शकील को हाजिर होने का फरमान दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों के खिलाफ समन जारी कर, उन्हें 16 अगस्त से पहले कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। दाऊद और छोटा शकील को मुंबई के एक लीडिंग न्यूज पेपर में विज्ञापन जारी कर को

    नई दिल्ली। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसका करीबी छोटा शकील को हाजिर होने का फरमान दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों के खिलाफ समन जारी कर, उन्हें 16 अगस्त से पहले कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाऊद और छोटा शकील को मुंबई के एक लीडिंग न्यूज पेपर में विज्ञापन जारी कर कोर्ट में तलब किया गया है। यह विज्ञापन पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशन जज भरत पराशर के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।

    दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील दोनों ही महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट [मकोका] और आईपीसी की तमाम धाराओं के तहत आरोपी हैं। शायद यह ऐसा पहला मामला है, जब ऐसे गैंगस्टर से जुड़ा विज्ञापन न्यूज पेपर में प्रकाशित किया गया है। इस विज्ञापन में दाऊद और छोटा शकील के पुराने पतों का भी जिस्त्र5 किया गया है।

    विज्ञापन में दाऊद का पुराना पता मुंबई को डोंगरी इलाका और छोटा शकील का नागपाड़ा इलाका बताया गया है।

    इन दोनों के पुराने पते पर दिल्ली से जारी गिरफ्तारी वारंट तामिल नहीं होने की वजह से कोर्ट ने इन्हें भगोड़ा या वारंट से छिपने की कोशिश करने वाला माना है। इन दोनों को 16 अगस्त तक कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है।