Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीटीसी नहीं बना तो देश को चुकानी होगी भारी कीमत

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Jun 2013 07:23 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने कहा है कि यदि एनसीटीसी नहीं बना तो देश को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। एनसीटीसी को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचनाओं के जवाब में बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से यह बात कही गई। पूर्व में गृहमंत्री के रूप में एनसीटीसी की परिकल्पना करने वाले मौजूदा वित्तमंत्री पी चिंदबरम ने

    Hero Image

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि यदि एनसीटीसी नहीं बना तो देश को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। एनसीटीसी को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचनाओं के जवाब में बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से यह बात कही गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व में गृहमंत्री के रूप में एनसीटीसी की परिकल्पना करने वाले मौजूदा वित्तमंत्री पी चिंदबरम ने कहा कि यह अफसोसजनक बात है कि कुछ मुख्यमंत्री राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र (एनसीटीसी) के संशोधित स्वरूप का भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में एनसीटीसी को लेकर मोदी की आलोचनाओं के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस बात का डर है कि जिस तरह की गंभीरता से एनसीटीसी को लेना चाहिए, वह अब नहीं है।

    चिदंबरम ने कहा कि उन्हें इस बात का गहरा अफसोस है कि कुछ मुख्यमंत्री एनसीटीसी के संशोधित स्वरूप का भी विरोध कर रहे हैं। यदि एनसीटीसी का विरोध किया गया तो डर है कि देश को समय समय पर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

    मोदी ने एनसीटीसी के नये मसौदे पर चिंता जताते हुए कहा कि यह गलत परिकल्पित विचार है। उन्होंने कहा कि इसमें एनसीटीसी को मजबूती देने के बजाय पुराने विचारों का ही फेरबदल किया गया है। सम्मेलन में चिदंबरम भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यदि मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम संशोधन कानून, राष्ट्रीय जांच एजेंसी कानून और मल्टी एजेंसी केन्द्र (एमएसी) के साथ ही एनसीटीसी का प्रस्ताव लायी होती तो इसे राज्यों की मंजूरी मिल गयी होती।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर