'आप' बोली, कीर्ति के निलंबन का मतलब भाजपा में भ्रष्टाचार की स्वीकार्यता
डीडीसीए में कथित घोटालों के आरोपों का सामना कर रहे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर निशाना साधा है। आप प्रवक्ता ने कहा कि कीर्ति के निलंबन के जरिए भाजपा अरुण जेटली को बचाने का प्रयास कर रही है।
नई दिल्ली। डीडीसीए में कथित घोटालों के आरोपों का सामना कर रहे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर निशाना साधा है।
आप प्रवक्ता दिलीप पांडे ने बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद के निलबंन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अरुण जेटली जी को बचाने के लिए भाजपा की ओर से कीर्ति आजाद का निलंबित करना एक और बोली है। आप प्रवक्ता ने कहा कि डीडीसीए मामले में एक निष्पक्ष जांच के लिए अरुण जेटली को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना पार्टी विरोधी कार्य है,तो इसका अर्थ यह हुआ कि भाजपा में भ्रष्टाचार स्वीकार है।
गौरतलब है भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के दरंभगा से सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए भाजपा से निलंबित किया है। भाजपा ने आजाद को कारण बताओ नोटिस भेजकर 14 दिन में जवाब मांगा है।
बेलगाम कीर्ति भाजपा से निलंबित, पार्टी की कड़ी कार्रवाई
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ जब उनके सांसद ने बोला तो उन्हें निलंबित कर दिया गया। पीएम को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।