पांच रुपये के सिक्के पर मां वैष्णो देवी की तस्वीर पर विवाद
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के 25 साल पूरे होने पर जारी देवी मां की तस्वीर वाले पांच रुपये के सिक्के को लेकर विवाद हो पैदा गया है। रिजर्व बैंक ...और पढ़ें

मुंबई, [विनय दलवी/मिड डे]। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के 25 साल पूरे होने पर जारी देवी मां की तस्वीर वाले पांच रुपये के सिक्के को लेकर विवाद हो पैदा गया है। रिजर्व बैंक से जारी इन सिक्कों को लेकर मुस्लिम संगठनों ने विरोध जताया है।
मूवमेंट ऑफ ह्यूंमन वेलफेयर के अध्यक्ष डा. अजीमुद्दीन का कहना है कि सिक्के पर हिंदू देवी की तस्वीर से भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान पहुंचता है। सिक्के भिखारियों को दिए जाते हैं। जुलूसों के दौरान फेंके जाते हैं, लिहाजा देवी की तस्वीर इस पर अंकित करना गलत है। जमीयत-उल-उलेमा के अध्यक्ष मौलाना मुस्तकीम आजमी ने कहा कि हम इस फैसले को लेकर विरोध दर्ज कराएंगे।
हालांकि, हिंदू संगठन सनातन संस्था के प्रवक्ता अभय वर्तक ने कहा है कि ईसाई संत अल्फोंसा और मदर टेरेसा की तस्वीर वाले सिक्के भी जारी किए गए हैं। मां वैष्णो देवी की तस्वीर वाले सिक्के जारी करने में क्या गलत है। कुर्ला, माहिम, जोगेश्वरी और भिंडी बाजार में दुकानदारों का कहना है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ऐसे सिक्के लेने से इन्कार कर देते हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।