पनामा का सच सामने आने पर कांग्रेस नहीं मना सकेगी जश्नः अरुण जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पनामा पेपर्स का विस्तृृत ब्योरा सामने आने पर कांग्रेस के पास जश्न मनाने की कोई वजह नहीं रहेगी।
कोलकाता। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पनामा पेपर्स का विस्तृृत ब्योरा सामने आने पर कांग्रेस के पास जश्न मनाने की कोई वजह नहीं रहेगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस व आप ने जेटली के करीबी पर पनामा मामले में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उन्हें जांच से दूर रखने की मांग की थी। जेटली ने कांग्रेस व आप नेताआ की मांग खारिज कर दी है।
जेटली ने कोलकाता प्रेस क्लब में भाजपा की प्रेस कांफ्रेंंस में कहा-'जांच निष्पक्ष ढंग से हो रही है। मैं कांग्रेस व आप नेताओं के तर्क नहीं समझ पाया हूं। उनसे पूछा गया था कि लीक दस्तावेजों में उजागर एक व्यक्ति से आपके नजदीकी संबंध के कारण विपक्ष आपसे जांच से दूर रहने की मांग कर रहा है।
विपक्ष का कहना है कि जेटली के वित्त मंत्री रहते मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। इस पर जेटली ने पलटवार करते हुए कहा कि जांच एजेंसियों का एक समूह मामले को देख रहा है, जब इसका ब्योरा सामने आएगा तो कांग्रेस के पास जश्न मनाने के कोई कारण नहीं होंगे।
सोना भी आएगा जीएसटी के दायरे में
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि पूरा देश जीएसटी की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सोना भी जीएसटी के दायरे में आएगा। अन्य चीजों पर जब वैट व अन्य कर लगते हैं तो विलासितापूर्ण वस्तु सोना क्यों नहीं जीएसटी के दायरे में आएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें सोना पर वैट लगाती हैं। सोना विनिर्माण क्षेत्र में आता है और उसे जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा। वहीं बजट में सोने के आभूषणों पर लगाया गया एक फीसद उत्पाद शुल्क वापस लेने से वित्त मंत्री ने फिर इन्कार कर दिया है। एक माह से चल रही ज्वेलर्स की हड़ताल के बावजूद उन्होंने कहा कि एक लग्जरी वस्तु को कर दायरे से बाहर नहीं रखा जा सकता।
विकल्प की तलाश में बंगाल
पश्चिम बंगाल विकल्प की तलाश में है। भाजपा विकल्प बनने के लिए चुनाव में पूरी ताकत के साथ लड़ाई कर रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने रविवार को ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है और उम्मीद है कि पार्टी बड़ी राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।