नवाज शरीफ को लेकर कांग्रेस ने किया मोदी को आगाह
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को निमंत्रण देने पर कांग्रेस ने मोदी को आगाह किया है। कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने कहा कि पड़ोसी मुल्क ने अपनी जमीन से संचालित आतंकवादी ढांचे को अभी तक ध्वस्त नहीं किया है, लिहाजा उनके साथ्
नई दिल्ली। मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को निमंत्रण देने पर कांग्रेस ने मोदी को आगाह किया है। कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने कहा कि पड़ोसी मुल्क ने अपनी जमीन से संचालित आतंकवादी ढांचे को अभी तक ध्वस्त नहीं किया है, लिहाजा उनके साथ बातचीत के लिए अनुकूल माहौल नहीं है।
शरीफ को निमंत्रण देने पर शकील ने कहा, यदि वह [नरेंद्र मोदी] नवाज शरीफ के साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन पाकिस्तान स्थित आतंकी ढांचे को खत्म किए बिना उनके साथ बातचीत नहीं की जानी चाहिए। कांग्रेस महासचिव ने मोदी को याद दिलाया कि भारत की शर्तो को पूरा नहीं करने के कारण निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने न कभी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया और न ही वहां के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी या नवाज शरीफ को भारत आने का निमंत्रण दिया। हालांकि, शकील अहमद ने कहा कि यदि मोदी नवाज शरीफ को अच्छे रिश्ते बनाने के लिए बुला रहे हैं तो हम उसका स्वागत करते हैं। हम पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।