Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर बहस से भाग रही मोदी सरकार: कांग्रेस

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 03:34 PM (IST)

    कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह गोवा में जिस तरह पिछले दिनों सरकार का गठन हुआ, उस पर सदन में बहस करना चाहते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर बहस से भाग रही मोदी सरकार: कांग्रेस

    नई दिल्‍ली। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वे राज्‍यसभा में महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर बहस से भाग रही हैं। इसके स्‍थान पर सरकार ने आधार पहचान पत्र पर चर्चा की व्यवस्था करने के लिए अध्यक्ष से आग्रह किया है, जिसे सरकार विभिन्न प्रयोजनों के लिए उपयोग करना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि मुझे बताया गया था कि वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत ठीक नहीं है, वह सदन में उपस्थित नहीं हैं, इसलिए बहस नहीं हो सकती। जयराम रमेश ने अरुण जेटली की ओर इशारा करते हुए कहा, 'वित्‍त मंत्री सदन में मौजूद हैं, अब बहस हो सकती है।'

    दरअसल, जयराम रमेश ने मंगलवार को भी महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर बहस करने का आग्रह किया था। लेकिन तब उन्‍हें कहा गया था कि वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की अनुपस्थिति में बहस संभव नहीं है। आज जयराम रमेश ने सदन में कहा, 'अरुण जेटली स्‍वस्‍थ नजर आ रहे हैं, तो आज बहस क्‍यों नहीं हो सकती है।' इस पर कांग्रेस के अन्‍य सांसदों ने भी जयराम रमेश का समर्थन किया।

    बता दें कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह गोवा में जिस तरह पिछले दिनों सरकार का गठन हुआ, उस पर सदन में बहस करना चाहते हैं। गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्‍यादा सीटें मिली हैं, लेकिन राज्‍यपाल मृदुला सिन्‍हा ने सरकार बनाने के लिए उन्‍हें आमंत्रित नहीं किया। दिग्विजय इसी मुद्दे पर सदन में बहस की मांग कर रहे हैं। लेकिन उप-अध्यक्ष पी जे कुरियन ने एक बार फिर उन्हें शांत कर दिया और कहा कि इस मुद्दे की जांच की जा रही है और जल्द ही उन्हें इसके बारे में सूचित किया जाएगा। सिंह ने इस मुद्दे पर एक ठोस प्रस्ताव पेश किया है और लगभग एक हफ्ते के लिए चर्चा की मांग की है।

    कांग्रेस नेता ने कहा- राहुल गांधी अगर पार्टी नेतृत्व नहीं कर सकते तो हट जाएं