Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललित मोदी से कभी नहीं मिली: प्रियंका वाड्रा

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 26 Jun 2015 08:54 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा ने आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी से मुलाकात की बात से इन्‍कार किया है। प्रियंका के दफ्तर ने ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा ने आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी से मुलाकात की बात से इन्कार किया है। प्रियंका के दफ्तर ने शुक्रवार शाम को एक बयान जारी कर ललित मोदी के इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी मुलाकात ललित मोदी से कभी नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले ललित मोदी ने बताया कि लंदन में उनकी मुलाकात प्रियंका व रॉबर्ट वाड्रा से हुई थी। मोदी ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि दोनों से उनकी मुलाकात अलग-अलग हुई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये मुलाकात साल 2013 और 2014 में हुई थी। वहीं कांग्रेस ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ललित मोदी और प्रियंका-रॉबर्ट के बीच मुलाकात रेस्टोरेंट में अचानक हुई थी। मोदी बचकानी बात कर रहे हैं।

    ललित मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर गांधी परिवार के सदस्यों से मुलाकात का दावा किया। उन्होंने ट्वीट में कहा, 'लंदन में गांधी परिवार से मिल कर खुशी होगी। मैं रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी से एक रेस्टोरेंट में अलग-अलग मिला हूं जहां वे टिम्मी सारना के साथ थे। उनके पास मेरा नंबर था। वे मुझे फोन कर सकते हैं, मैं उन्हें बताउंगा कि मैं उनके बारे में वास्तव में क्या सोचता हूं। कोई डील नहीं होगी, लेकिन उन्हें बताउंगा कि मुझे परेशान करने के लिए क्या किया जा रहा है। मुझे अच्छी तरह याद है कि पिछले साल और उससे एक साल पहले जब यूपीए की सरकार थी उस वक्त मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। उस वक्त वे सत्ता में थे।'

    वहीं इस मुलाकात के दावे पर कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि साजिश के तहत प्रियंका-रॉबर्ट वाड्रा का नाम लिया जा रहा है। किसी से अचानक रेस्टोरेंट में मुलाकात को मुलाकात नहीं कहा जा सकता। बेवजह विवाद खड़ा करने की कोशिश की जा रही है।

    दूसरी ओर, भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी से इस मामले में सफाई मांगी है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि देश जानना चाहता है कि ललित मोदी ने प्रियंका और रॉबर्ट से क्यों मुलाकात की थी।

    मनी लॉड्रिंग के आरोप में घिरे ललित मोदी के इस आरोप से कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। मोदी की मदद के आरोप में भाजपा के दो बड़े नेता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पहले ही विवाद में है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि मुलाकात का उद्देश्य क्या था। सवाल यह भी है कि क्या रॉबर्ट वाड्रा ने मोदी को किसी तरह की मदद पहुंचाई है।

    गौरतलब है सुषमा स्वराज पर आरोप है कि मोदी को विदेश जाने के लिए उन्होंने पैरवी की थी। जबकि मोदी का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था। दूसरी तरफ वसुंधरा भी इस प्रकरण में शामिल है। गांधी परिवार का नाम आना भाजपा के लिए पलटवार का मौका साबित हो सकता है।

    उधर, एक न्यूज चैनल के खुलासे में बताया गया है कि पूर्व जज, पत्रकार से लेकर पुलिस कमिश्नर तक ने ललित मोदी की सहायता की थी। न्यूज चैनल के अनुसार ललित मोदी की सहायता करने वालों में पूर्व जज जे रेड्डी, एसबी सिन्हा और यूसी बनर्जी, पत्रकार प्रभू चावला तथा पुलिस कमिश्नर आरडी त्यागी का नाम है।