Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन हड़पना कांग्रेस की संस्कृति : धूमल

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Aug 2015 09:41 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि जमीन पर कब्जा करना कांग्रेस की संस्कृति है। हमने न किसी की व्यक्तिगत जमीन हड़पी है, न सरकार और न ही किसी संस्था की जमीन पर कब्जा जमाया है।

    जागरण संवाददाता, ऊना। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि जमीन पर कब्जा करना कांग्रेस की संस्कृति है। हमने न किसी की व्यक्तिगत जमीन हड़पी है, न सरकार और न ही किसी संस्था की जमीन पर कब्जा जमाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूमल रविवार को भरवाई में कांग्रेस नेता जयराम रमेश की ओर से सांसद अनुराग ठाकुर व उन पर 100 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले के आरोप के सवाल पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी कांग्रेस अब दूसरों पर दोषारोपण कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक इसकी पूरी जानकारी नहीं है कि कांग्रेस नेता ने क्या कहा है। सारी जानकारी हासिल करने के बाद अगर कुछ व्यक्तिगत कहा होगा तो कानूनी नोटिस भेजा जाएगा।

    धूमल ने कहा कि जहां तक हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) को जमीन देने का मामला है तो जमीन खेल को प्रोत्साहन देने के लिए कैबिनेट की मंजूरी से लीज पर दी गई है। फिलहाल एचपीसीए का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इस पर टिप्पणी करना अदालत की अवमानना है।