Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पीएम मोदी गांधी को मानते तो नहीं होते गुजरात के दंगे: कांग्रेस

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 16 Nov 2014 08:04 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांधी प्रेम से कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है। कांग्रेस ने मोदी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है जो उन्‍होंने ब्रिसबेन में महात्‍मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण के वक्‍त दिया था। उन्‍होंने कहा था कि वह गुजरात के मुख्‍यमंत्री बनने से

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांधी प्रेम से कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है। कांग्रेस ने मोदी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जो उन्होंने ब्रिसबेन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण के वक्त दिया था। उन्होंने कहा था कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहले और बाद में भी गांधी को उसी तरह से याद रखते थे जिस तरह से आज रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी को याद रखते तो वर्ष 2002 में गुजरात में हुए दंगे नहीं होते। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि गांधी जी को सिर्फ सफाई के लिए नहीं, बल्कि दिल से मानना होगा। वहीं कांग्रेस के ही एक अन्य नेता शकील अहमद ने मोदी के बयान पर ट़वीट कर कहा कि गांधी जी की हत्या करने वालों की विचारधारा का प्रतिनिधित्व करने के बावजूद पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया में गांधी की प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं।

    गौरतलब है कि कांग्रेस के कई नेता मोदी पर महात्मा गांधी, सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू जैसे आजादी के आंदोलन से जुड़े नेताओं की विरासत को हथियाने का प्रयास करने का आरोप लगाते रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि यह सब कांग्रेस की बपौती नहीं है बल्कि एक राष्ट्र की धरोहर हैं।

    पढ़ें: जब पीएम था तब भी करता था गांधी की बातें : मोदी

    विदेशों में रखा काला धन सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा