Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल की गैरमौजूदगी में मना कांग्रेस का 130वां स्थापना दिवस

    By anand rajEdited By:
    Updated: Mon, 29 Dec 2014 06:08 AM (IST)

    अपने राजनीतिक जीवन के सबसे बुरे समय से गुजर रही कांग्रेस पार्टी ने रविवार को अपना 130 वां स्थापना दिवस मनाया। चुनावी पराजय की मायूसी व रविवार के अवकाश ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। अपने राजनीतिक जीवन के सबसे बुरे समय से गुजर रही कांग्रेस पार्टी ने रविवार को अपना 130 वां स्थापना दिवस मनाया। चुनावी पराजय की मायूसी व रविवार के अवकाश की छाया के बीच हुए आयोजन में पहले जैसी रौनक का अभाव दिखा। जबकि, राजनीति को लेकर गंभीर न होने के आरोपों से घिरे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिए सम्मान भोज में भी राहुल शामिल नहीं हुए थे। हालांकि, उस समय पार्टी ने सफाई दी थी कि राहुल मनमोहन सिंह से मिलकर व आभार जताकर विदेश गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस का पिछला स्थापना दिवस भी दिल्ली में सत्ता गंवाने के ठीक बाद पड़ा था। संयोग से उसी दिन राज्य में 49 दिनों तक सत्ता संभालने वाले अरविंद केजरीवाल ने शपथ भी ली थी। जबकि, इस बार लोकसभा चुनावों में कांग्रेस अपने सबसे बुरे प्रर्दशन से गुजरी है। आम चुनावों में पार्टी की सीटें 206 से घटकर मात्र 44 बचीं। लोकसभा में दस फीसदी से कम प्रतिनिधित्व होने की वजह से उसे विपक्ष के नेता का दर्जा भी नहीं मिला।

    कांग्रेस पार्टी को हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर व झारखंड के विधानसभा चुनावों में भी पराजय का सामना करना पड़ा है। जबकि, इन चारों राज्यों में पार्टी सरकार में शामिल थी। पार्टी दफ्तर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने परंपरागत ढंग से पार्टी ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एकके एंटनी, अंबिका सोनी, मोतीलाल वोरा सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

    कार्यक्रम में राहुल की गैरमौजूदगी को लेकर कार्यकर्ताओं में मायूसी दिखी। राहुल की कार्यशैली को लेकर उठते सवालों के बीच हाल में ही पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को पार्टी का 'फुल टाईम' नेतृत्व करने की सलाह दी थी। राहुल की अनुपस्थिति को लेकर पिछली बार की तरह इस बार उनके कार्यलय की तरफ से भी कोई संदेश नहीं आया। सूत्रों के मुताबिक राहुल देश से बाहर हैं।

    पढ़ेंः सोनिया गांधी को पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

    पढ़ेंः सोनिया गांधी के क्षेत्र में भी 'घर वापसी'