Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा आई तो अभिव्यक्ति की आजादी पर होगा खतरा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 01 Nov 2013 02:46 AM (IST)

    सरदार पटेल की विरासत पर अपना हक जमा रहे नरेंद्र मोदी से यह मुद्दा छीनने के लिए कांग्रेस ने मानवाधिकार के हथियार से गुजरात के मुख्यमंत्री पर वार किया है। कांग्रेस महासचिव व संपर्क विभाग के प्रमुख अजय माकन ने एक महिला पत्रकार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विहिप की तरफ से दी जा रही धमकी का हवाला देते हुए कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो अभिव्यक्ति की आजादी तक पर खतरा होगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। सरदार पटेल की विरासत पर अपना हक जमा रहे नरेंद्र मोदी से यह मुद्दा छीनने के लिए कांग्रेस ने मानवाधिकार के हथियार से गुजरात के मुख्यमंत्री पर वार किया है। कांग्रेस महासचिव व संपर्क विभाग के प्रमुख अजय माकन ने एक महिला पत्रकार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विहिप की तरफ से दी जा रही धमकी का हवाला देते हुए कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो अभिव्यक्ति की आजादी तक पर खतरा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सरदार पटेल की विरासत पर सियासत

    सरदार पटेल पर कांग्रेस और भाजपा के बीच छिड़ी जंग पर अजय माकन ने मोदी पर आरोपों की बौछार कर दी। माकन ने मोदी पर हमला किया कि 'वह सरदार पटेल की प्रतिमा लगाते हैं तो उनके आदर्शो पर तो चलना सीखें।' गुजरात में मानवाधिकार आयोग के पूरी तरह काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए माकन ने दिल्ली की एक महिला पत्रकार को संघ और विहिप की तरफ से दी जा रही धमकियों के बहाने भगवा परिवार पर लोकतंत्र विरोधी होने का मुलम्मा मढ़ा। एक अंग्रेजी अखबार की पत्रकार विद्या सुब्रमण्यम ने 15 अक्टूबर को संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद का समर्थक बताने वाले कुछ अनजान लोग उन्हें लगातार फोन पर डरा रहे हैं। बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं। अधिकांश फोन तमिलनाडु से आए हैं। फोन करने वाले अपशब्दों का प्रयोग करने के साथ ही उन्हें घर में विस्फोट कर मार डालने की बात कर रहे हैं। विद्या सुब्रमण्यम के अनुसार, उनके अखबार के तमिलनाडु संस्करण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आधारित एक लेख उनके नाम से छपने के बाद से ऐसा हो रहा है।

    माकन ने आगाह किया कि भाजपा विपक्ष में है तो यह हाल है। अगर सत्ता में आ गई तो क्या होगा? यदि मोदी सत्ता में आए तो मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएं बढ़ेंगी और मीडिया की अभिव्यक्ति की आजादी छिन जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुर में सुर मिलाते हुए पटना में हुंकार रैली के दौरान मोदी के इतिहास ज्ञान पर तीखा कटाक्ष मारा। उन्होंने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से मोदी ने इतिहास ज्ञान का प्रदर्शन किया, वह हास्यास्पद है।

    *****

    'मोदी को न इतिहास और भूगोल का ज्ञान है और न ही मर्यादा का ध्यान। बस ऊपर से नीचे तक अभिमान ही अभिमान है।' -अजय माकन, कांग्रेस महासचिव

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर