Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम नारायण मीणा बने राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष

    By Edited By:
    Updated: Wed, 29 Feb 2012 03:38 PM (IST)

    विधानसभा के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को काग्रेस के वरिष्ठ सदस्य राम नारायण मीणा को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष घोषित किया। उपाध्यक्ष राम नारायण मीणा ने सदन का आभार व्यक्त किया।

    जयपुर। विधानसभा के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को काग्रेस के वरिष्ठ सदस्य राम नारायण मीणा को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष घोषित किया।

    प्रश्नकाल समाप्त के तुरंत बाद सदन के नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राम नारायण मीणा को उपाध्यक्ष पद देने का प्रस्ताव रखा जिसका संसदीय कार्यमंत्री शाति धारीवाल ने अनुमोदन किया। शेखावत द्वारा प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करने के बाद मगहलोत, नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे, माकपा के अमराराम समेत अन्य सदस्य राम नारायण मीणा के स्थान पर पहुंचे और उन्हें अपने साथ लाकर उपाध्यक्ष सीट पर बैठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर मीणा का स्वागत किया। गहलोत, वसुंधरा राजे और अमराराम ने राम नारायण मीणा को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह सदन की परंपराओं तथा कर्तव्य का निर्वहन करेंगे और सदन की भावना के अनुरूप काम करेंगे। उपाध्यक्ष राम नारायण मीणा ने सदन का आभार व्यक्त किया।

    गौरतलब है कि उपाध्यक्ष पद के लिए काग्रेस के राम नारायण मीणा और निर्दलीय जीवा राम चौधरी ने प्रस्ताव पेश किया था। चौधरी ने कल शाम ही अपना प्रस्ताव वापस ले लिया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर