Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव में 100 सीटें भी नहीं जीतेगी कांग्रेस

    By Edited By:
    Updated: Tue, 17 Dec 2013 08:34 PM (IST)

    वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने हाल ही में संपन्न चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार की तुलना आपातकाल के बाद सत्तारूढ़ पार्टी को मिली पराजय से की है। आडवाणी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उसकी सीटों की संख्या दो अंकों में ही सीमित होकर रह जाएगी।

    नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने हाल ही में संपन्न चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार की तुलना आपातकाल के बाद सत्तारूढ़ पार्टी को मिली पराजय से की है। आडवाणी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उसकी सीटों की संख्या दो अंकों में ही सीमित होकर रह जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने ताजा ब्लॉग पर मंगलवार को आडवाणी ने लिखा है कि, 'मेरे विचार से पिछले दिनों विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार आपातकाल के बाद उसकी दूसरी सबसे करारी हार है।' भाजपा नेता के मुताबिक अगले चुनावों में कांग्रेस का हश्र आपातकाल के बाद हुए चुनावों जैसा होने वाला है। याद रहे कि कांग्रेस को दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।

    आडवाणी ने लिखा, 'कांग्रेस ने मतदाताओं को खरीदने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। खासतौर पर राजस्थान में चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस ने मतदाताओं को लुभाने के कई प्रयास किए। मैं पहले भी अपने ब्लॉग में लिख चुका हूं कि भ्रष्टाचार, महंगाई और कालेधन से घिरी कांग्रेस सरकार 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में 100 सीटें भी नहीं जीत पाएगी।'

    संघ की नसीहत, बार-बार नाराजगी जताने से बचें आडवाणी

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर