Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलोट में राधे मां के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 10 Aug 2015 09:51 PM (IST)

    कुछ दिनों से चर्चा में चल रहीं राधे मां पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व अपने आपको दुर्गा माता का अवतार बता कर लोगों को गुमराह करने के आरोप में मलोट के पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। उधर फगवाड़ा में शिव सेना ने राधे मां

    मलोट/फगवाड़ा। कुछ दिनों से चर्चा में चल रहीं राधे मां पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व अपने आपको दुर्गा माता का अवतार बता कर लोगों को गुमराह करने के आरोप में मलोट के पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। उधर फगवाड़ा में शिव सेना ने राधे मां का पुतला जला विरोध प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलोट पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट चुन्नी लाल ने कहा है कि विवादों से घिरी राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर अपने को दुर्गा माता के अवतार के रूप में पेश कर लोगों की भवनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं। इसके अलावा वह सरेआम अश्लीलता फैला रही हैं। वह अपने हाथ में धार्मिक चिन्ह त्रिशूल को लेकर भोले-भाले लोगों को गुमराह कर पैसे बटोरती हैं। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

    थाना प्रभारी ने कहा कि वह इस शिकायत पर उच्च अधिकारियों से परामर्श करने बाद कोई कार्रवाई करेंगे। उधर, सोमवार को फगवाड़ा में शिवसेना ¨हदुस्तान की देहाती शाखा ने राधे मां का अश्लील बैनर जला कर रोष प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।