Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनिया के देश प्रेम को भी जानता हूं और पुत्र मोह को भीः अमित शाह

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2016 08:54 PM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में कांग्रेस, वामदलों के अलावा यूडीएफ और एलडीएफपर जमकर निशाना साधा।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अगस्ता भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाए जाने से बिफरी कांग्रेस और अध्यक्ष सोनिया गांधी को अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जवाब दिया है। शाह ने तीखा हमला करते हुए कहा दाल में काला है इसीलिए सोनिया गांधी को डर सता रहा है और कांग्रेस बेचैन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सोमवार को सोनिया ने केरल की चुनावी सभा में भावुक होते हुए कहा था कि वह जन्मी जरूर इटली में हैं लेकिन अंतिम सांस भारत में लेंगी। इसे भाजपा के उस आरोप के जवाब के रूप में देखा जा रहा है जिसमें सोनिया पर इटली के प्रति नरम होने की बात कही जाती रही थी। मंगलवार को जवाब देने के लिए शाह ने भी केरल की ही धरती चुनी जहां कांग्रेस की सरकार है। उन्होंने कहा- 'हम सोनिया जी का देशप्रेम भी जानते हैं और पुत्र मोह को भी.नेशनल हेराल्ड प्रेम भी जानते हैं और कामनवेल्थ, 2जी, कोयला और अगस्ता वेस्टलैंड के प्रति प्रेम भी। हमने तो सिर्फ अगस्ता वेस्टलैंड के दोषियों को सजा देने की बात कही थी, उन्हें क्यों डर सता रहा है।'

    ध्यान रहे कि संसद में दो दिन से कांग्रेस पीएम की चुनावी सभा को मुद्दा बनाए बैठी है। उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दे दिया है। वहीं शाह ने संकेत दे दिया है कि अब लड़ाई और सीधी होगी। जिस तरह उन्होंने केरल में कहा कि 'दाल में काला है' उसके बाद तय माना जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता सीधे कांग्रेस नेतृत्व से सवाल पूछेंगे। शाह ने सोनिया के पुत्र मोह के साथ ही उन सभी भ्रष्टाचार के मामलों को भी उछाल दिया है जिसमें से एक में सोनिया और राहुल को जमानत लेनी पड़ी थी।

    केरल में शाह का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वहां कांग्रेस की ही सरकार है और वहां भी सोलर घोटाला का आरोप है। शाह ने कहा कि इस बार केरल में जनता किसी को सरकार में लाने के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचारी सरकार को हटाने के लिए वोट डालेगी।

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में एक अन्य चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस अौर वाम दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दुनिया से कम्युनिस्ट अौर देश से कांग्रेस का सफाया हो चुका है।

    उन्होंने बेरोजगारी पर बोलते हुए कहा कि यहां नौकरी न होने के कारण हमारी बेटियां अौर बहनें विश्व के कई देशों में नर्स की नौकरी के लिए जा रही हैं। हमारे युवा यहां बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा केरल में विकास का एक अभियान चलाना चाहती है। शाह ने कहा कि हमारा हमारा एजेंडा केरल से यूडीएफ और एलडीएफ उखाड़ फेंकना है।

    उन्होंने कहा कि केरल जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता था अब यूडीएफ सरकार में घोटालों के लिए जाना जाता है।

    पढ़ेंः हरीश रावत ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कैलाश विजयवर्गीय को दी नार्को टेस्ट की चुनौती

    comedy show banner
    comedy show banner