Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची मे सांप्रदायिक तनाव के बाद लगाई गई धारा 144

    By Edited By:
    Updated: Sat, 26 Sep 2015 01:24 PM (IST)

    राजधानी रांची मे शुक्रवार की देर रात शुरू हुआ तनावपूर्ण माहौल शनिवार को भी जारी रहा और दो समुदायो के लोग सड़क पर उतरकर एक-दूसरे को चुनौती देने लगे। भ ...और पढ़ें

    Hero Image

    रांची (जागरण संवाददाता)। राजधानी रांची मे शुक्रवार की देर रात शुरू हुआ तनावपूर्ण माहौल शनिवार को भी जारी रहा और दो समुदायो के लोग सड़क पर उतरकर एक-दूसरे को चुनौती देने लगे। भीड़ को नियंत्रित करने मे पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी और कुछ इलाको मे लोगो पर लाठीचार्ज किए जाने की भी सूचना है। लाठीचार्ज मे एक दर्जन से अधिक लोगो के घायल होने की सूचना है। उपद्रवियो ने सिटी एसपी डॉ. जया राय की स्कॉर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके बाद प्रशासन ने क्षेत्र मे धारा 144 लागू करते हुए उपद्रवियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम उतरे सड़क पर

    मुख्यमत्री रघुवर दास स्वयं भी भीड़ को शांत कराने के लिए सड़क पर उतरे। उन्होने लोगो से शांति बरतने की अपील की। उन्होने लोगो से आग्रह किया कि वे घरो मे रहे अथवा शांति से अपना काम करे। अफवाहो से बचकर भी रहने का आग्रह किया सीएम ने।

    स्कूल बीच मे बंद, बच्चो को लेकर आए अभिभावक

    शहर मे तनाव की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल बीच मे बंद कर दिए गए और स्कूलो से अभिभावको को संदेश दे दिया गया कि वे अपने बच्चो को स्कूल आकर ले जाएं। शहर मे बस निकलने की स्थिति नही है।

    डोरंडा मे शुक्रवार की देर रात फेका था प्रतिबंधित मांस

    रांची मे एक बार फिर सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र को बिगाड़ने की साजिश के तहत शुक्रवार की देर रात लगभग 11 बजे डोरंडा के पत्थर रोड लोअर हिनू के शिवपुरी इलाके मे स्थित श्री करुणामयी काली मां, श्री बंगलामुखी मां मंदिर के सामने और उसके निकट के दो स्थलो पर प्रतिबंधित मांस के टुकड़े फेक दिए गए थे। देखते ही देखते हंगामा खड़ा हो गया और ¨हदू संगठनो से जुड़े सैकड़ो लोग आसपास के इलाके से आकर वहां जुट गए और हंगामा करने लगे। उपद्रवियो ने देर रात लगभग एक बजे एक मुर्गे की दुकान और एक झोपड़ीनुमा क्लब को आग के हवाले कर दिया है। स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए रात मे ही बड़े पैमाने पर पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया था।

    एसडीएम अमित कुमार, एएसपी हटिया प्रशांत आनंद सहित कई अधिकारी मौके पर कैप कर रहे थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शहरी क्षेत्र के सभी इंस्पेक्टर को मौके पर बुला लिया गया था। कोबरा के जवान भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंच गए थे। लोगो की मांग थी कि मनीटोला इलाके मे खुलेआम प्रतिबंधित मांस की बिक्री होती है। मंदिर के पास एक क्लब है, जहां असामाजिक तत्वो का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे लोगो पर तत्काल कार्रवाई हो, तब ही वे सड़क से मांस के लोथड़े को उठने देगे। पुलिस उन्हे समझाने का प्रयास करती रही लेकिन हालात नियंत्रित नही हो सके।