Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीतलहर से मैदान में जीना मुहाल, पहाड़ों पर बर्फबारी से सर्द हवाअों का प्रकोप बढ़ा

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jan 2017 07:43 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में रविवार रात मेरठ समेत कई जगह बरसात भी हुई। पूर्वाचल में कड़ाके की ठंड से जन जीवन बेहाल है।

    शीतलहर से मैदान में जीना मुहाल, पहाड़ों पर बर्फबारी से सर्द हवाअों का प्रकोप बढ़ा

    नई दिल्ली, जेएनएन। रविवार को सूरज की तपिश से मैदानी इलाकों में सर्दी से राहत मिली थी लेकिन सोमवार को बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी और पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी से शीतलहर ने जीना मुहाल कर दिया। सारा दिन सर्द हवाओं के प्रकोप से लोग हलकान होते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में रविवार रात मेरठ समेत कई जगह बरसात भी हुई। पूर्वाचल में कड़ाके की ठंड से जन जीवन बेहाल है। सर्द हवाओं के थपेड़े संग कोहरे का कहर भी बदस्तूर जारी है। सुबह गलन बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अमूमन शाम को भी यही स्थित रही। हालांकि दोपहर में धूप से थोड़ी राहत रही पर हवा में ठंड घुली ही रही। मीरजापुर में दो, वाराणसी एक व्यक्ति की ठंड से मौत हो गयी। सोमवार को कोई ट्रेन रद नहीं हुई पर कई प्रमुख ट्रेनें देर से आई और गई।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: चमोली के 40 गांवों में सीजन की पहली बर्फबारी

    हिमाचल में जमी झीलें

    कुल्लू और लाहुल स्पीति की कई झीलें जम चुकी हैं। इन झीलों का धार्मिक दृष्टि से भी काफी महत्व है। पर्यटन के लिहाज से भी ये झील अति महत्वपूर्ण हैं। गर्मियों में हजारों की संख्या में पर्यटक इन झीलों के आसपास भ्रमण के लिए पहुंचते हैं। सरयोलसर, चंद्रताल, भृगु व मानतलाई सहित अन्य झीलें इन दिनों जम चुकी हैं। कुल्लू प्रशासन ने हिदायत दी है कि लोग इन झीलों तक पहुंचने के लिए पैदल सफर न करें।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बदरी-केदार समेत उच्च हिमालय में बर्फबारी

    चारधाम में जोरदार हिमपात

    जैसा पूर्वानुमान था, उत्तराखंड में मौसम ने ठीक वैसा ही रंग दिखाया। सोमवार को चारधाम समेत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में तमाम चोटियों पर बर्फ की चादर और मोटी हो गई। चमोली में इस मर्तबा हिमपात निचले स्तर तक आया और करीब 40 गांव बर्फ से लकदक हो गए हैं। इनमें सीजन की पहली बर्फबारी हुई। यही नहीं, राज्य में हिमपात के साथ ही निचले इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बारिश हुई।

    परिणामस्वरूप ठिठुरन काफी अधिक बढ़ गई है। साथ ही दुश्वारियां भी बढ़ी हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग के साथ ही चोपता-मंडल मार्ग भी हिमपात के चलते बंद हो गए हैं। वहीं, चंबा- मसूरी मार्ग अभी तक नहीं खुल पाया है। उधर, मौसम विभाग के अनुसार पांच जिलों में मंगलवार को भी चोटियों पर हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: दिन में धूप व रात में गलन, अस्तव्यस्त जनजीवन