Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र में फड़णवीस की लोकप्रियता बरकरार

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2016 02:49 PM (IST)

    इसी तरह का सर्वे श्वेता शालिनी ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी कराया था जिसके मुताबिक 40 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के काम की सराहना की थी।

    मुंबई। पिछले हफ्ते नासिक में आयोजित हुई महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश इकाई की बैठक में जारी किए गए सर्वे के परिणाम के मुताबिक महाराष्ट्र में देवेंद्र फणडवीस की लोकप्रियता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के बराबर है।

    प्रदेश भाजपा की प्रवक्ता श्वेता शालिनी की देखरेख में इस सर्वे को कराया गया था। इसी तरह का सर्वे श्वेता शालिनी ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी कराया था जिसके मुताबिक 40 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के काम की सराहना की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इस बार हुए सर्वे के मुताबिक राज्य में देवेंद्र फणड़वीस की लोकप्रियता प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के बराबर बताई गई है।

    हालांकि इस सर्वे को लेकर देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि इसे सर्वे कहना ठीक नहीं होगा क्योंकि ये सर्वे नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से राज्य के सामान्य चुनाव किस तरह अलग होते हैं ये उन्हीं आंकड़ो का प्रस्तुतिकरण है।

    पढ़ें- शनि शिगनापुरः हाई कोर्ट के फैसले को पूरी तरह से लागू करेंगे- देवेंद्र फडणवीस