Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो खिंचवाने तक सीमित न हो गंगा सफाई अभियान

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Wed, 17 Jun 2015 08:25 PM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि गंगा को पुनर्जीवित करने के लिए चलाए जा रहे सफाई अभियान को सिर्फ फोटो ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि गंगा को पुनर्जीवित करने के लिए चलाए जा रहे सफाई अभियान को सिर्फ फोटो खिंचवाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे एक राष्ट्रीय अभियान बनाना चाहिए। प्राकृतिक आपदाओं के लिए उन्होंने हिमालयी क्षेत्र की नदियों पर बनाए गए बांधों को जिम्मेदार ठहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड बाढ़ और भूस्खलन त्रासदी के दो साल पूरा होने पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्पादन व उपभोग के लिए हुए विकास का प्रकृति बदला ले रही है। उन्होंने कहा, 'हर जगह बांधों व बिजलीघरों का निर्माण हो रहा है जो प्राकृतिक आपदाओं का कारण बन रही है। हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है।'

    नेपाल में आए भीषण भूकंप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रकृति के दोहन का ही परिणाम था जिसने हजारों लोगों की जान ले ली।

    प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे गंगा सफाई अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए है। प्रकृति को दरकिनार करने पर न तो हम अपना जीवन बचा सकेंगे और न ही धर्म की रक्षा कर पाएंगे।