एनजेएसी के गठन की प्रर्क्रिया में मुख्य न्यायाधीश भाग नहीं ले रहेः केंद्र
नेशनल जुडिशल अपॉइंटमेंट बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि एनजेएसी के गठन की प्रर्क्रिया में मुख्य न्यायाधीश भाग नहीं ले रहे है। मुख्य न्यायाधीश ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा कर कहा है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। नेशनल जुडिशल अपॉइंटमेंट बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि एनजेएसी के गठन की प्रर्क्रिया में मुख्य न्यायाधीश भाग नहीं ले रहे है। मुख्य न्यायाधीश ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा कर कहा है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला नहीं सुना देती तब तक वह भाग नहीं लेंगे। एजी ने मामले की संवैधानिक पीठ से अनुरोध किया है कि वो मुख्य न्यायाधीश से कहे की वो एनजेएसी में सहयोग करें। सुप्रीम कोर्ट सरकार के इस अनुरोध पर आज फैसला सुनाएगी।
चंदन तस्करों के एनकाउंटर का मामला सुनने से इन्कार
आंध्र प्रदेश के चितूर में चंदन तस्करों के एनकाउंटर के मामले कि सीबीआइ जांच वाली याचिजा को सुप्रीम कोर्ट ने सुनने से इन्कार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की निगरानी हाई कोर्ट कर रहा हैं। मानवाधिकार आयोग भी इस मामले को देख रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप हाई कोर्ट जाएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।